Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh पर र‍िसर्च करने जा रहा Lucknow University, इन खास चीजों पर रहेगा फोकस, यहां पढ़ें सब कुछ...

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:06 PM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय Mahakumbh पर र‍िसर्च करने जा रहा है। इस प्रोजेक्‍ट का शीर्षक ‘महाकुंभ 2025 के प्रभावी आयोजन के लिए कार्यबल रणनीतिक योजना और संचालन पर अध्ययन‘ रखा गया है। यह अध्ययन इवेंट कार्यबल मूल्यांकन रणनीतिक कार्यबल योजना दृष्टिकोण कार्यस्थल तैनाती संचालन अनुपालन इवेंट पर्यावरण संस्कृति संचार और नेतृत्व पर केंद्रित होगा। इसकी विस्तृत विश्लेषण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

    Hero Image
    Mahakumbh पर अध्‍ययन करने की तैयारी में Lucknow University।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रबंध अध्ययन संकाय 2025 के महाकुंभ के लिए कार्यबल, रणनीतिक योजना एवं संचालन आदि पर विस्तृत अध्ययन करेगा। इसको लेकर संकाय ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट का शीर्षक ‘महाकुंभ 2025 के प्रभावी आयोजन के लिए कार्यबल रणनीतिक योजना और संचालन पर अध्ययन‘ रखा गया है। दरअसल, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 5.5 मिलियन आबादी के साथ प्रयागराज के संगम में आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    45 दिनों की इस अवधि में 500-600 मिलियन से अधिक लोगों (अनुमानित) के समूह की मेजबानी करने के लिए तैयारी की गई है। इस दौरान भारत और विदेश से लोग दिव्य आशीर्वाद लेने के लिए यमुना और गंगा नदी के पवित्र संगम पर जाएंगे। प्रबंध अध्ययन संकाय की अधिष्ठाता प्रोफेसर संगीता साहू ने बताया कि इतनी बड़ी विविध आबादी की यात्रा का प्रबंधन करने के लिए सेवा के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता वाले स्वयंसेवकों और सेवा प्रदाताओं के बड़े कार्यबल की आवश्यकता होती है।

    पेश की जाएगी र‍िपोर्ट

    यह अध्ययन इवेंट कार्यबल मूल्यांकन, रणनीतिक कार्यबल योजना, दृष्टिकोण, कार्यस्थल तैनाती, संचालन, अनुपालन, इवेंट पर्यावरण संस्कृति, संचार और नेतृत्व पर केंद्रित होगा। इसकी विस्तृत विश्लेषण के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही केस अध्ययन और शोध पत्रों के रूप में सर्वोत्तम प्रथाओं की पहचान की जाएगी।

    कुंभ मेला की कथाएं, मिथक का भी अध्ययन

    लखनऊ यून‍िवर्सिटी कुम्भ मेला के सांस्कृतिक, सामाजिक, संगठनात्मक और अवसंरचनात्मक पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक अन्य अंतर्विभागीय पहल भी करेगा। इसमें कुम्भ मेला की कथाएं, मिथक और अनुभव पीढ़ी दर पीढ़ी प्रसारित होने, मेला स्थलों के पवित्र भूगोल, उनके ऐतिहासिक, पौराणिक और धार्मिक महत्व का भी अध्ययन शाम‍िल होगा।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने विशिष्ट अतिथियों को महाकुंभ के लिए किया आमंत्रित, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद समेत कई बड़े नेताओं को दिया निमंत्रण

    20 तक अपलोड करने होंगे आनलाइन अंक

    लखनऊ विश्वविद्यालय के सभी विभागों एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को अपने यहां अध्ययनरत विषम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के आंतरिक, प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाओं के अंक 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। इसकी हार्ड कापी भी कालेजों को विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को 24 जनवरी तक उपलब्ध करानी होगी।

    परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली व लखीमपुर खीरी के कालेजों को निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, वर्तमान में लवि की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं संचालित हैं। इसी के साथ आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन के अंक भी अपलोड करने की समय सीमा निर्धारित की गई है, जिससे समय से परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें।

    यह भी पढ़ें: लखनऊ यूनिवर्सिटी को UGC ने दिया UP में श्रेणी-वन विश्वविद्यालय का दर्जा

    comedy show banner