Lucknow University: यूजी की मार्कशीट में अंकों के साथ दर्ज होगी ग्रेडिंग, जानिए क्या है तैयारी
अब सीबीएसई की तर्ज पर लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक के विद्यार्थियों की मार्कशीट में भी अंकों के साथ ग्रेडिंग दर्ज होगी। नई शिक्षा नीति के तहत यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। अब सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की तर्ज पर लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में पढ़ने वाले स्नातक के विद्यार्थियों की मार्कशीट में भी अंकों के साथ ग्रेडिंग दर्ज होगी। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। इस संबंध में राजभवन को पहले ही प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है।
लखनऊ विश्वविद्यालय ने सबसे पहले अपने यहां स्नातक में नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 लागू कर दी थी। उसके बाद इस साल परास्नातक पाठ्यक्रमों में भी इसे शुरू करा दिया गया। अब शासन ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों को स्नातक में ग्रेडिंग प्रणाली लागू करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन लखनऊ विश्वविद्यालय स्नातक में पहले ही यह व्यवस्था लागू कर चुका है।
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय स्नातक में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ग्रेडिंग प्रणाली पहले ही लागू कर चुका है। इस संबंध में राजभवन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। स्नताक के विद्यार्थियों की मार्कशीट पर अंकों के साथ ही ग्रेड भी लिखा होगा।
स्नातक में सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक ग्रेडिंग प्रणाली लागू कर दी गई है, जिससे सभी विश्वविद्यालयों में समान व्यवस्था हो और विद्यार्थी का एक विश्वविद्यालय या महाविद्यालय से दूसरे विश्वविद्यालय में अबेकस यूपी पोर्टल के माध्यम से स्थानांतरण किया जा सके।
ओ से लेकर एनक्यू तक ग्रेड : मार्कशीट में ग्रेड ओ (आउट स्टैंडिंग) से लेकर एनक्यू (नाट क्वालिफाइड) ग्रेड लिखा होगा। उसके सामने अंक भी दर्ज होंगे। इसके अलावा ग्रेड प्वाइंट भी लिखे होंगे। विद्यार्थी को पता होगा कि उसे अपने अंकों के आधार पर कौन सा ग्रेड मिला है। इसमें आउट स्टैंडिंग, एक्सीलेंट, वैरीगुड, गुड, एबव एवरेज, एवरेज, पास, फेल, एब्सेंट, क्वालिफाइड और नाट क्वालिफाइड लिखा होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।