Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University में स्कॉलरशिप आवेदन और बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन की बढ़ी समय सीमा, अब इस डेट तक कर सकेंगे अप्लाई

    Updated: Sun, 29 Dec 2024 04:51 PM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2024-25 सत्र के लिए छात्रवृत्ति आवेदन और बायोमीट्रिक पंजीकरण की समय सीमा को 8 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सामान्य अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के छात्रों के लिए यह एक और मौका है। 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक बायोमीट्रिक लगाने का समय दिया गया है। पूर्व में छूटे छात्रों को 8 जनवरी तक का अतिरिक्त समय।

    Hero Image
    लखनऊ विवि. ने छात्रवृत्ति आवेदन और बायोमीट्रिक पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) ने 2024-25 सत्र के लिए दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की आवेदन तिथि में चौथी बार वृद्धि की है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) द्वारा जारी की गई सूचना में दी गई। विश्वविद्यालय ने सामान्य, अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले छात्रों को 30 दिसंबर से 3 जनवरी तक बायोमीट्रिक लगाने का समय दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, जो विद्यार्थी पूर्व में बायोमीट्रिक से छूट गए थे, उन्हें 8 जनवरी तक बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करने का अतिरिक्त समय दिया गया है। विश्वविद्यालय की ओर से यह निर्णय छात्रों की सुविधा के लिए लिया गया है, ताकि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा कर सकें।

    चौथी बार बढ़ाई गई तिथि

    लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्रवृत्ति आवेदन और बायोमीट्रिक प्रक्रिया के लिए पहले भी कई बार तिथियों में वृद्धि की थी। अब तक विश्वविद्यालय तीन बार आवेदन जमा करने और बायोमीट्रिक लगवाने की तिथियों को बढ़ा चुका है, और अब चौथी बार विद्यार्थियों को इस प्रक्रिया को पूरा करने का मौका दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें- Mahakumbh पर र‍िसर्च करने जा रहा Lucknow University, इन खास चीजों पर रहेगा फोकस, यहां पढ़ें सब कुछ...

    नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) के अनुसार, जो विद्यार्थी आवेदन फॉर्म भर चुके हैं और जिनका रिसीविंग नंबर सामान्य वर्ग में 1 से 2000 तक या एससी-एसटी वर्ग में 1301 से 1400 तक है, उन्हें 8 जनवरी तक बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    इस अवसर के बाद यदि कोई विद्यार्थी निर्धारित तिथि के भीतर बायोमीट्रिक प्रक्रिया पूरी नहीं करता, तो उसका आवेदन पत्र अग्रसारित नहीं किया जाएगा। आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर विद्यार्थियों को अपने रिसीविंग नंबर के अनुसार कुलसचिव कार्यालय के छात्रवृत्ति अनुभाग में जाकर बायोमीट्रिक अनिवार्य रूप से लगवानी होगी।

    Mahakumbh पर र‍िसर्च करने जा रहा Lucknow University

    आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय का प्रबंध अध्ययन संकाय 2025 के महाकुंभ के लिए कार्यबल, रणनीतिक योजना एवं संचालन आदि पर विस्तृत अध्ययन करेगा। इसको लेकर संकाय ने प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट का शीर्षक ‘महाकुंभ 2025 के प्रभावी आयोजन के लिए कार्यबल रणनीतिक योजना और संचालन पर अध्ययन‘ रखा गया है। दरअसल, महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 5.5 मिलियन आबादी के साथ प्रयागराज के संगम में आयोजित किया जाएगा।