UP News: लखनऊ से अयोध्या और कानपुर के लिए चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, यात्रियों को मिलेगा आरामदायक सफर
उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों का सफर जल्द ही आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल होगा। लखनऊ से अयोध्या और कानपुर सहित पांच मार्गों पर 50 वातानुकूलित इलेक्ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रदेश में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का रास्ता साफ हो गया है। लखनऊ से अयोध्या व कानपुर सहित पांच मार्गों पर 50 इलेक्ट्रिक बसें यात्रियों का आवागमन कराती दिखेंगी। बुधवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम व मेसर्स आरजी मोबिलिटी के मध्य वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। अब पांच माह में संबंधित चिन्हित स्टेशनों पर चार्जिंग स्टेशन सहित अन्य सुविधाएं आरजी मोबिलिटी मुहैया कराएगी।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया, प्रदेश में 50 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन इसी साल शुरू हो जाएगा। इन बसों के चलने से यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा साथ ही पर्यावरण हितैषी होने के वजह से वातावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होगा।
ईवी में यात्रियों को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की उपस्थिति में परिवहन निगम की तरफ से मुख्य प्रधान प्रबंधक (टेक्निकल) व मेसर्स आरजी मोबिलिटी की ओर से सर्गेई अलेक्जेंडरोविच के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
इसे भी पढ़ें- मटका कुल्फी से कबाब तक... आपके जिले का कौन-सा फूड है सबसे टस्टी? योगी सरकार की नई योजना से होगा बड़ा फायदा
अनुबंध के अनुसार आरजी मोबिलिटी ही इलेक्ट्रिक बसें व ड्राइवर मुहैया कराएगी, कंडक्टर परिवहन निगम का होगा। इन बसों में एसी बसों की तरह यात्रियों से किराया लिया जाएगा। संबंधित कंपनी ही पांच मार्गों के स्टेशन पर चार्जिंग स्टेशन तैयार करेगी, पावर कनेक्शन परिवहन निगम मुहैया कराएगा। आयोजन में जीएम अनिल कुमार, जीएम अमरनाथ सहाय, सलाहकार संचालन आरएन वर्मा आदि मौजूद रहे।

ई-बस से सफर होगा आसान। जागरण
बसों से प्रशासनिक चार्ज लेगा निगम
अनुबंध के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन रिवेन्यू शेयरिंग के आधार पर होगा। परिवहन निगम मेसर्स आरजी मोबिलिटी से दो रुपये 30 पैसे से दो रुपये 70 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज लेगा।
इसे भी पढ़ें- UP Primary Schools: यूपी में अब हर ARP को 10 स्कूलों को बनाना होगा निपुण, नहीं तो होगी ये कार्रवाई
इन मार्गों पर चलेंगी बसें
| मार्ग | बसों की संख्या |
| लखनऊ-अयोध्या | 05 |
| कानपुर-प्रयागराज | 10 |
| अयोध्या-वाराणसी | 05 |
| कानपुर-रायबरेली | 15 |
| कानपुर-लखनऊ | 15 |

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।