सस्ती दवा और इलाज के नाम पर दलाली के आरोपियों ने जेल के सामने बनाई रील, SGPGI से पकड़े गए थे छह लोग
लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में मरीजों को सस्ती दवा के नाम पर फंसाने वाले छह आरोपी जेल से छूट गए। जेल से छूटने के बाद आरोपियों ने गोसाईगंज स्थित जिला जेल के बाहर रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर डाली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये आरोपी निजी मेडिकल स्टोर के लिए अस्पताल परिसर में दलाली करते थे और मरीजों को झांसा देकर कमीशन पर दवाएं दिलवाते थे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। एसजीपीजीआई अस्पताल से सस्ती दवा और इलाज के नाम पर मरीजों को फंसाने वाले छह आरोपित जेल से छूट गए। मनबढ़ आरोपितों ने गोसाईगंज स्थित जिला जेल के बाहर रील बनाई और फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस वीडियो की जांच में जुटी है।
गुरुवार को पीजीआई कोतवाली पुलिस ने मोहनलालगंज निवासी शिवांशु यादव, नरेंद्र सिंह, एकतानगर निवासी हिमांशु बाजपेई, मोहित कुमार, कल्ली निवासी विशाल कुमार और पीजीआई निवासी शिवा रावत को गिरफ्तार किया था। यह लोग निजी मेडिकल स्टोर के लिए अस्पताल परिसर में दलाली का काम करते थे।
परेशान मरीजों और उनके तीमारदारों को झांसे में लेकर उन्हें अपने परिचितों के मेडिकल स्टोर ले जाते थे और यहां से उन्हें अलग अलग दवाएं दिलवाते थे। इसके लिए उन्हें बकायदे कमीशन दिया जाता था। गुरुवार को यह दलाल मरीजों को झांसे में लेते दिखे थे। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने जब इन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद सभी को पीजीआई पुलिस को सौंपा गया। साथ ही इनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ। पुलिस ने सभी को जेल भेजा था। आरोपित जब जेल से छूटे तो इन्होंने रील बनाई।
रील में लगाया फिल्मी गाना, पीछे खड़ा देखता रहा पुलिसकर्मी
जेल के मुख्य गेट के सामने ही आरोपितों ने रील बनाई। इस पर गाना भी लगाया। एक पुलिसकर्मी पीछे खड़ा देखता रहा लेकिन संवदेनशील जगह वीडियो बनाने से रोकने की जहमत नहीं उठाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।