UP School Holiday: बारिश में भीगते हुए गए बच्चे, स्कूल जाकर पता चला कि DM ने तो जारी कर दिया छुट्टी का आदेश
लखनऊ में खराब मौसम के चलते जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया लेकिन यह आदेश बच्चों के स्कूल पहुंचने के बाद जारी हुआ। जिससे बच्चों को भीगते हुए स्कूल जाना पड़ा और फिर वापस आना पड़ा। अभिभावक कल्याण एसोसिएशन ने इस देरी पर नाराजगी जताई है और पहले से छुट्टी घोषित करने की मांग की है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मौसम विज्ञान विभाग पिछले कई दिनों से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रहा है, लेकिन जिला प्रशासन ने इस पर सोमवार की तरह शुक्रवार को भी देर से गौर किया। सुबह जब बच्चे स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे, तब खराब मौसम के कारण जिलाधिकारी ने विद्यालयों को बंद करने का आदेश दे दिया। जब तक स्कूलों से अभिभावकों तक यह संदेश पहुंचा, तब तक अधिकतर बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंच गए। फिर वहां से भीगते ही वापस आना पड़ा।
जिलाधिकारी विशाख जी. ने सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी के बीच इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया था, लेकिन इसका अनुपालन होने से पहले बच्चे भीगते हुए विद्यालय पहुंच गए थे। अधिकतर शिक्षक-शिक्षिकाएं भी विद्यालय पहुंच गए थे।
इसके बाद बच्चों को वापस भेज दिया गया था। शुक्रवार को भी सोमवार जैसा ही मौसम रहा। सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने विशाख जी. ने आठवीं तक के सभी प्रकार के विद्यालयों (सरकारी, मान्यता प्राप्त, निजी, सहायता प्राप्त व परिषदीय) में अत्यधिक वर्षा के कारण अवकाश घोषित करने का आदेश दिया।
इस आदेश की प्रति सुबह 6.41 बजे डीएम के एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई, जिसमें कड़ाई से आदेश का पालन कराने के लिए कहा गया था। विद्यालयों के वाट्सएप समूहों में सुबह सात से आठ बजे के बीच यह मैसेज वायरल होने लगा। तब तक बहुत बच्चे घरों से विद्यालयों के लिए निकल चुके थे।
अभिभावक कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके श्रीवास्तव का कहना है कि मौसम कई दिनों से खराब है। ऐसे में एक पहले छुट्टी का आदेश दिया जाना चाहिए था। इससे विद्यार्थियों तक सूचना समय से मिल जाती।
मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी और शुक्रवार सुबह खराब मौसम को देखते हुए तत्काल स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया।
\\B- विशाख जी., जिलाधिकारी \\B
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।