विद्युत कटौती पर अखिलेश का योगी पर हमला, बोले- प्रदेश में बिजली कम... बिल ज्यादा आ रहा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली कम और बिल ज्यादा आ रहा है। लखनऊ में भी बिजली कटौती हो रही है जिससे जनता परेशान है। अखिलेश ने भाजपा पर बिजली उत्पादन न बढ़ाने और भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि जनता अब इस सरकार को बर्दाश्त नहीं करेगी।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में बिजली संकट को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।
कहा कि प्रदेश में बिजली नहीं, सिर्फ बिजली का बिल आ रहा है। विभाग का ट्रांसफार्मर उड़ गया है। विभागीय मंत्री और अधिकारियों के बीच तालमेल टूट चुका है और जनता के बीच सरकार पर भराेसे के खंभे उखड़ गए हैं।
उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता अघोषित बिजली कटौती से बेहाल है। राजधानी लखनऊ तक में घंटों बिजली नहीं मिल रही, तो गांव और कस्बों की हालत का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब तक लोग उपकेंद्रों पर जाकर प्रदर्शन नहीं करते, तब तक सरकार की नींद नहीं खुलती।
आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन नहीं बढ़ाया। जो बिजली आज मिल रही है, वह समाजवादी सरकार के समय शुरू हुए पावर प्लांट्स से आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।
चेकिंग के नाम पर किसानों, व्यापारियों और आम जनता से वसूली की जा रही है। मंत्री का जगह-जगह घेराव हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बिजली व्यवस्था में पूरी तरह नाकाम रही है और अब जनता उसे बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।