Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत का सबसे बड़ा वन कौन-सा है?', पुलिस भर्ती परीक्षा में पूछे गए ये 16 सवाल; अभ्यर्थियों का चकराया सिर

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:15 PM (IST)

    लखनऊ पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान गणित और तर्कशक्ति के सवालों ने परेशान किया। भारत-बांग्लादेश के बीच विवाद का कारण बनने वाली नदी और किसी अन्य व्यक्ति की वेबसाइट पर बलपूर्वक नियंत्रण स्थापित करने को क्या कहते हैं जैसे सवाल पूछे गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि नियमित तैयारी करने वालों को ही सभी सवालों के जवाब आते होंगे।

    Hero Image
    120 मिनट में 150 सवालों का जवाब देने में जूझे परीक्षार्थी - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा में पूछा गया कि भारत बांग्लादेश के बीच किस नदी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ? किसी अन्य व्यक्ति की वेबसाइट पर बलपूर्वक नियंत्रण स्थापित करने को क्या कहते हैं? ऐसे ही सामयिक विषयाें से संबंधित सवालाें की प्रश्नपत्र में भरमार रही। प्रदेश से लेकर देश-दुनिया के चुनिंदा सवालों का जवाब देने में परीक्षार्थियों को जूझना पड़ा। अभ्यर्थियों को गणित, तर्कशक्ति व सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने सोचने पर मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही भर्ती परीक्षा शुक्रवार को राजधानी के 81 केंद्रों पर हुई। अभ्यर्थियाें की भीड़ सुबह से ही जुटना शुरू हो गई थी। गेट से ही परीक्षार्थियों की जांच करके अंदर भेजा गया। उनके बैग, मोबाइल आदि परीक्षा कक्षों के दूर जमा कराया गया।

    परीक्षा में हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान व तर्कशक्ति के दो-दो अंकों के 150 प्रश्न पूछे गये थे, जो 300 अंकों के रहे। आंबेडकर नगर के प्रशांत सिंह ने कहा कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार का प्रश्नपत्र कठिन रहा, इसलिए करीब 120 सवाल ही कर सके, गणित ने सवालों का जवाब नहीं मिला।

    इसी जिले के विपिन ने कहा कि परीक्षा का प्रश्नपत्र आसान नहीं रहा, नियमित तैयारी करने वाले ही सभी सवालों का जवाब दे पाए होंगे। जौनपुर के नीरज ने कहा कि नियमित तैयारी किया लेकिन, सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब को लेकर संशय है। कन्नौज के मुकेश कुमार बोले, तर्कशक्ति के सवाल अच्छे रहे, हिंदी के प्रश्न भी सामान्य अध्ययन की तरह ही रहे।

    परीक्षा में पूछे गए ये सवाल

    1. उत्तर प्रदेश का पहला ट्रैफिक पार्क किस जिले में खोला गया है?
    2. लट्ठमार होली उत्तर प्रदेश के किस शहर में मनाया जाने वाला अनोखा उत्सव है?
    3. किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने इंस्टाग्राम स्टोरीज व स्नैपचैट स्नैप्स के समान फ्लीट्स की अवधारणा पेश की है?
    4. हड़प्पा सभ्यता को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
    5. भारत में जीएसटी के जनक कौन कहलाते हैं?
    6. प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था?
    7. भारत का सबसे बड़ा वन कौन-सा है?
    8. किस पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न नहीं मिला?
    9. भारत में प्रथम जनगणना किस शासक के समय आयोजित की गई थी?
    10. किस युद्ध से भारत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन की शुरुआत हुई?
    11. सद्गति पुस्तक, जिस पर एक फिल्म बनी थी, किसके द्वारा लिखी गई थी?
    12. कौन सा देश भारत के साथ भूमि साझा नहीं करता है?
    13. किसने सुझाव दिया कि हर किसी का एक विशिष्ट रक्त समूह होता है?
    14. ग्रीन फाइनेंस किस तरह से सतत विकास का समर्थन करता है?
    15. हरित क्रांत, जिसने कई विकासशील देशों में कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय ढंग से वृद्धि की?
    16. एक वस्तु का मुद्रित मूल्य उसके क्रय मूल्य से 40 प्रतिशत अधिक है तो छूट की दर कितनी होनी चाहिए ताकि 12 प्रतिशत लाभ मिले?

    ये भी पढ़ें - 

    Police Bharti Exam: भैंसाली से सहारनपुर-बिजनौर के लिए रवाना हुईं 82 बसें, अड्डे पर रही अभ्यर्थियों की खासी भीड़

    comedy show banner
    comedy show banner