Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Police Bharti Exam: भैंसाली से सहारनपुर-बिजनौर के लिए रवाना हुईं 82 बसें, अड्डे पर रही अभ्यर्थियों की खासी भीड़

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 01:40 PM (IST)

    पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए भैंसाली और सोहराब गेट बस अड्डे से 82 बसें रवाना हुईं। सहारनपुर के लिए 32 बसों ने चार और बिजनौर के लिए 50 बसों ने छह फेरे लगाए। शुक्रवार को भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। गुरुवार को भैंसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर अभ्यर्थियों की खासी भीड़ रही। सहारनपुर से गाजियाबाद के लिए 30 और 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेन चलेगी।

    Hero Image
    भैंसाली से सहारनपुर और बिजनौर के लिए रवाना हुईं 82 बसें

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर गुरुवार को भैंसाली और सोहराब गेट बस अड्डे पर अभ्यर्थियों की खासी भीड़ रही। सहारनपुर के लिए 32 बसों ने चार और बिजनौर के लिए 50 बसों ने छह फेरे लगाए। मेरठ डिपो के प्रभारी देवेंद्र भार्दवाज ने बताया कि शुक्रवार को भी बसों की अतिरिक्त व्यवस्था रहेगी। सोहराब गेट डिपो से संभल और मुरादाबाद के लिए भी अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज और कल सहारनपुर से गाजियाबाद के लिए परीक्षार्थी स्पेशल ट्रेन

    परीक्षा के लिए सहारनपुर से गाजियाबाद के लिए 30 और 31 अगस्त को स्पेशल ट्रेन 04528 संचालित की जाएगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि सहारनपुर से ट्रेन शाम साढ़े छह बजे चलेगी। इसके मेरठ सिटी स्टेशन पहुंचने का समय रात 9:02 बजे है। ट्रेन गाजियाबाद रात पौने ग्यारह बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, दौराला, मेरठ कैंट, मोदीनगर और मुरादनगर स्टेशनों पर भी रुकेगी।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी के चार शहरों में घूमने आ रहे खूब पर्यटक, पर्यटन के मामले में लगातार दो साल से उत्तर प्रदेश नंबर वन

    comedy show banner
    comedy show banner