जागरण संवाददाता, लखनऊ। उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी-2025 के लिए परिवहन निगम वैसे 11,000 बसों का संचालन करा रहा है, इसमें लखनऊ क्षेत्र की 960 बसें शामिल हैं। निर्देश है कि अयोध्या, बाराबंकी, हरदोई सहित 12 जिलों के परीक्षार्थियों को लखनऊ आना है।
इसी तरह लखनऊ से पांच जिलों के अभ्यर्थी परीक्षा देने जाएंगे। अधिकाधिक बसें इन जिलों के लिए शटल सेवा के रूप में चलाई जा रही हैं, परीक्षार्थी अधिक होने पर अतिरिक्त चक्कर भी लगाएंगी। किसी भी तरह की असुविधा होने पर क्षेत्रीय कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं, आठ सितंबर तक कंट्रोल रूम 24 घंटे चलेगा। लखनऊ सहित 48 जिलों में परीक्षा छह व सात सितंबर को चार पालियों में हो रही है, परीक्षार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया, सभी बसों का संचालन करने का निर्देश दिया गया है। अनुबंधित बस स्वामियों को दोनों दिन अतिरिक्त बस ड्राइवर का प्रबंध रखने को कहा गया है, ताकि अतिरिक्त फेरे लगाने में असुविधा न हो। सभी की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं, जिन जिलों से परीक्षार्थी आ रहे या जा रहे हैं वहां के लिए बसें शटल सेवा के रूप में चलेंगी। पूछताछ केंद्र सक्रिय रहें।
राजधानी में अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, देवरिया, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जौनपुर, महराजगंज, मऊ, संतकबीर नगर, उन्नाव से अभ्यर्थी आ रहे हैं। लखनऊ से इटावा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई लखीमपुर खीरी 63 हजार से अधिक परीक्षार्थी जा रहे हैं। लखनऊ क्षेत्र की 1020 बसों में 960 को आवंटित किया गया है। लखनऊ से अयोध्या, हरदोई, गोरखपुर, आजमगढ़ व बाराबंकी के लिए 120 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। बाराबंकी की एआरएम को नोडल अधिकारी बनाया गया है। क्षेत्रीय कंट्रोल रूम नंबर 8726005808 है, जो आठ सितंबर तक अनवरत जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।