Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET परीक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे परीक्षार्थी, सुरक्षा को लेकर GRP और RPF तैनात

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:39 PM (IST)

    उन्नाव में पीईटी परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी पहुँच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी और आरपीएफ तैनात हैं। परिवहन निगम ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

    Hero Image
    सैकड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर शाम को ही पहुंचे परीक्षार्थी। जागरण

    सैकड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर शाम को ही पहुंचे परीक्षार्थी

    जागरण संवाददाता, उन्नाव । शनिवार और रविवार को पीईटी की जिले में परीक्षा होनी है। कई जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। शुक्रवार शाम से ही उन्नाव रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन परिसर में टहलते व वेटिंग हाल में बैठे मिले। सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर भ्रमण कर परीक्षार्थियों का हाल-चाल लेती रही। बता दें कि पीईटी के लिए शहर में 16 सेंटर बनाए गए हैं। 27168 परीक्षार्थियों को इस परीक्षा में भाग लेना है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।

    बस व रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए जीआरपी एसओ अरविंद पांडेय ने परिसर व प्लेटफार्म पर भ्रमण कर परीक्षार्थियों का हाल जाना। वहीं जिले से भी परीक्षार्थियों को कन्नौज, कासगंज और मथुरा परीक्षा देने जाना है। इसके लिए शुक्रवार को परिवहन निगम की बसों का जिले से दूसरे जनपदों तक संचालन किया गया।

    चार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया गया

    वहीं जिले के लोकल रूट पर चार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया गया है। लखनऊ-कानपुर रूट पर अभी आठ चक्कर लगाए जा रहे हैं। लेकिन परीक्षा के चलते दो फेरे बढ़ा दिए गए हैं। भगवंतनर रूट पर चार की जगह रोडवेज बसों ने छह फेरे लगाए। जिससे परीक्षार्थियों को अधिक कठिनाई का सामाना नहीं करना पड़ा।

    इसी तरह सफीपुर- लखनऊ रूट पर चार की जगह छह फेरे बढ़ाए गए हैं। एआरएम गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि चार अतिरिक्त बसें लगाई गई हैं। इसके अलावा जिले से जहां सेंटर गया है, वहां भी बसें भेजी गई हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner