PET परीक्षा के लिए सैकड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे परीक्षार्थी, सुरक्षा को लेकर GRP और RPF तैनात
उन्नाव में पीईटी परीक्षा के लिए विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी पहुँच रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार शाम से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जमा हो गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी और आरपीएफ तैनात हैं। परिवहन निगम ने भी परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया है ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो।

सैकड़ों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर शाम को ही पहुंचे परीक्षार्थी
जागरण संवाददाता, उन्नाव । शनिवार और रविवार को पीईटी की जिले में परीक्षा होनी है। कई जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए यहां पहुंचे हैं। शुक्रवार शाम से ही उन्नाव रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों का आना शुरू हो गया।
सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी स्टेशन परिसर में टहलते व वेटिंग हाल में बैठे मिले। सुरक्षा को लेकर जीआरपी व आरपीएफ प्लेटफार्म पर भ्रमण कर परीक्षार्थियों का हाल-चाल लेती रही।
चार अतिरिक्त बसों का संचालन कराया गया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।