Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ring Road: यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा आउटर रिंग रोड; कार्यदायी संस्था को दी गई चेतावनी

    By Anshu DixitEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 03:34 PM (IST)

    Outer Ring Road देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को अयोध्या जाने में कोई परेशानी न हो उसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन राष्ट्रीय राजमार्ग में सबसे अहम भूमिका आउटर रिंग रोड की है। आउटर रिंग रोड का काम राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व करने का लक्ष्य रखा गया है।

    Hero Image
    यूपी के लोगों के लिए खुशखबरी, 15 जनवरी से शुरू हो जाएगा आउटर रिंग रोड

    अंशू दीक्षित लखनऊ। देश-विदेश से आने वाले राम भक्तों को अयोध्या जाने में कोई परेशानी न हो, उसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है। इन राष्ट्रीय राजमार्ग में सबसे अहम भूमिका आउटर रिंग रोड की है। आउटर रिंग रोड का काम राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व करने का लक्ष्य रखा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्देश्य है कि राम लला के दर्शन करने वाले श्रद्वालू जो अन्य जिलों से आ रहे हैं, वह बाहर ही बाहर होते हुए अयोध्या निकल जाए। इसके लिए जरूरी है आउटर रिंग रोड के काम को पूरा करना। अगर भक्तों की भीड़ लखनऊ होकर जाती है तो अयोध्या रोड पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ सकती है। माना जा रहा है। जनवरी 2024 के अंतिम सप्ताह से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों की संख्या लाखों में हो सकती है।

    इन स्थानों पर बाकी है काम

    भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने कार्यदायी संस्था को 31 दिसंबर 2023 काम पूरा करने का लक्ष्य दे रखा है। सीतापुर रोड, आगरा एक्सप्रेस वे, बेहटा सहित कई स्थानों में छुटपुट काम बाकी है। इसे फाइनल टच देने के लिए एनएचएआइ ने टीमें गठित की हैं, सबको अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं।

    इनसे हर शाम को कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्राधिकरण के परियोजना निदेशक ले रहे हैं। खासबात है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी काम को दिसंबर 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या रोड पर सामान्य दिनों में ट्रैफिक का लोड काफी बढ़ गया है।

    ऐसे में आउटर रिंड रोड का चालू करना एनएचएआइ की मजबूरी है। जिला प्रशासन भी अपनी समीक्षा बैठक में इसे प्रमुखता से लिए हुए है। प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में भी कमियां दूर कर ली जाएंगी और मार्ग प्रकाश आवश्यकता अनुसार लगवा दिया जाएगा।

    जनवरी में है उद्घाटन की तैयारी

    105 किलोमीटर के आउटर रिंग रोड का विधिवत उद्घाटन कराने की भी जनवरी में तैयारी है। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

    राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आउटर रिंग रोड पूरी तरह से पब्लिक के लिए शुरू कर दिया जाएगा। इसकी नियमित मानीटरिंग हो रही है।- सौरभ चौरसिया, परियोजना निदेशक, एनएचएआइ

    इसे भी पढ़ें: यूपी की इस महिला के बाल दुनिया में हैं सबसे लंबे, दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड; बताया- घने लंबे बालों का राज