Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: लखनऊ में संदिग्ध परिस्थितियों में बिल्डिंग की 9वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 02:21 PM (IST)

    Lucknow Crime News भाई आदित्य ने बताया कि अनुराग बीते कुछ दिनों से अवसाद में थे। परिवार ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। पुलिस अनुराग का मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। अनुराग के पास से सुसाइड भी नहीं मिला है।

    Hero Image
    शहीद पथ पर ओमेक्स वाटर स्केप्स बिल्डिंग

    जागरण संवाददाता, लखनऊ: राजधानी के शहीद पथ पर रविवार को ओमेक्स वाटर स्केप्स बिल्डिंग से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यहां पर आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन की है। परिवार ने फिलहाल कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुराग ओमेक्स वाटर स्केप्स के टावर नंबर तीन के फ्लैट 902 में अपने भाई आदित्य और माता-पिता के साथ रहते थे। रविवार सुबह करीब नौ बजे अनुराग संदिग्ध परिस्थितियों में फ्लैट की बालकनी से नीचे आ गिरे। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यह देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

    भाई आदित्य ने बताया कि अनुराग बीते कुछ दिनों से अवसाद में थे। परिवार ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। पुलिस अनुराग का मोबाइल फोन और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मामले की जांच कर रही है। अनुराग के पास से सुसाइड भी नहीं मिला है।