लखनऊ में नौकरानी का अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजा, ब्लैकमेल किया; मालिक पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में एक महिला ने अपने मालिक पर अश्लील वीडियो बनाकर पति को भेजने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार मालिक ने उसे ससुराल नहीं जाने दिया और उसका सामान रख लिया। मालिक ने उसे तलाक के लिए भी धमकाया। तंग आकर पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमतीनगर विस्तार में एक महिला का अश्लील वीडियो उसके मालिक ने बनाकर पति को भेज दिया। वीडियो में दिख रहे हाथ से पीड़िता ने मालिक को पहचान लिया। विरोध करने पर मालिक पति को तलाक देने के लिए दबाव बनाने लगे।
तंग आकर पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया कि वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हरदोई निवासी पीड़िता ने बताया कि उसने 2019 में गोमतीनगर विस्तार निवासी संतोष के घर काम करना शुरू किया था और मार्च 2025 तक वह उसके घर पर काम करती रही। इस दौरान, जब भी वह घर जाने की बात करती तो संतोष उसे घर जाने नहीं देता था और किसी न किसी बहाने रोक लेता था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि संतोष ने 13 मार्च 2023 को उसकी कोर्ट मैरिज शिवम से करवाई, लेकिन इसके बाद भी उसे ससुराल जाने नहीं दिया। जब वह कुछ दिन ससुराल गई, तो संतोष ने उसका सारा सामान, नकदी, ज्वेलरी, बैंक चेक, डेबिट कार्ड और मोबाइल अपने पास रख लिया।
इसके अलावा, संतोष ने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल भी किया। पीड़िता का कहना है कि 25 मार्च 2025 को संतोष के परिवार वाले गांव गए थे और अकेला पाकर संतोष ने उसके साथ मारपीट भी की। इसके बाद, पीड़िता ने अप्रैल में अपने ससुर को बुलाया और उनके साथ ससुराल चली गई, लेकिन संतोष ने उसे बर्बाद करने की धमकी दी।
यहां तक कि संतोष ने पीड़िता की अश्लील वीडियो भी बना लिया, जिसे पीड़िता को बाद में अपने पति के पास अज्ञात नंबर से मिली। पीड़िता ने वीडियो में दिखाई दे रहे हाथ से संतोष की पहचान की। इसके बाद, दो जून 2025 को संतोष हरदोई ससुराल आया और उसे तलाक लेने की धमकी दी।
इसके बाद, पीड़िता ने संतोष के भाई दीपक से शिकायत की, लेकिन दीपक ने उसे इज्जत का हवाला देकर मुकदमा दर्ज करवाने से मना कर दिया। परेशान होकर, पीड़िता ने गोमतीनगर विस्तार थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता अभी बयान के लिए नहीं आई है, और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।