Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 मीटर चौड़ा किया जाएगा वाराणसी का दालमंडी मार्ग, 215.88 करोड़ रुपये की परियोजना को कैबिनेट से मिली स्वीकृति

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:24 PM (IST)

    वाराणसी के दालमंडी मार्ग को चौड़ा करने की परियोजना को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है जिस पर 215.88 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस मार्ग के चौड़ा होने से गोदौलिया और काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पहले यह मार्ग कुछ स्थानों पर केवल 3-5 मीटर चौड़ा था जिससे यातायात बाधित होता था। भूमि अधिग्रहण और भवनों के विस्थापन का भी प्रावधान किया गया है।

    Hero Image
    लखनऊ में लोकभवन में मंत्रीपरिषद की बैठक करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। फोटो- सूचना विभाग

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। वाराणसी के दालमंडी मार्ग को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा। कैबिनेट ने इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। इस मार्ग के चौड़ा हो जाने पर गोदौलिया और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर आने जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। योजना की पुनरीक्षित (आगणन) लागत 215.88 करोड़ निर्धारित की गई है। वर्तमान में यह मार्ग कुछ स्थानों पर तीन मीटर तो कुछ स्थानों पर पांच मीटर चौड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी शहर में मैदागिन, गोदौलिया तथा नई सड़क पर लगातार जाम की समस्या के कारण चौक थाने के आसपास की गलियों में यातायात अवरुद्ध हो जाता है। इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 23.99 करोड़ 59 हजार रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मार्च महीने में दी गई थी। मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए सिविल कार्य, यूटिलिटी शिफ्टिंग, भूमि अधिग्रहण तथा भवन प्रतिकर की लागत को भी सम्मिलित किया गया है। अधिग्रहित भूमि में भवनों का विस्थापन व भूमि अधिग्रहण का प्रविधान किया गया है। यह मूल स्वीकृत योजना में सम्मिलित नहीं थी।

    सड़क के चौड़ीकरण एवं सिविल कार्य में बाधक भवनों के विस्थापन,क्षतिपूर्ति व भूमि अधिग्रहण किए बिना सड़क के चौड़ीकरण का कार्य किया जाना संभव नहीं था। पुनरीक्षित आगणन के गठन में स्वामित्व के आधार पर प्रतिकर भुगतान के लिए प्रभावित कास्तकारों को मुआवजा देने की कार्यवाही आपसी समझौते के आधार पर की जाएगी। भूमि अर्जन, पुनर्वासन, पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम-2013 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। परियोजना की लागत 215.88 करोड़ 24 हजार रुपये है।

    यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा चित्रकूट, लिंक एक्सप्रेस-वे के निर्माण को योगी कैबिनेट से मंजूरी