योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 26 हजार बेटियों को 8वीं तक की पढ़ाई के लिए हर महीने मिलेंगे 200 रुपये
उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग लड़कियों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देगी। कक्षा 1 से 8 तक की 26215 छात्राओं को हर महीने 200 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। 5.24 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। यह सहायता डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खाते में जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए 40% दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना चाहिए।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार दिव्यांग बेटियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देने जा रही है। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं में पढ़ने वाली 26,215 दिव्यांग छात्राओं को हर महीने 200 की दर से अधिकतम 10 महीनों तक स्टाइपेंड (छात्रवृत्ति) दी जाएगी।
इसके लिए कुल 5.24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह सहायता राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनफिट ट्रांसफर) के जरिये पहुंचेगी।
इस योजना का लाभ लेने के लिए दिव्यांग छात्राओं के पास किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी कम से कम 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र होना चाहिए। सभी भुगतान 30 सितंबर तक हर हाल में पूरे करने होंगे। हर बिल और भुगतान का लेखा-जोखा सघन निगरानी में रखा जाएगा।
इस योजना से दिव्यांग छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी। इसमें पारदर्शिता और निगरानी के लिए पूरी प्रक्रिया आनलाइन रखी गई है। प्रेरणा, समर्थ और पीएफएमएस पोर्टल (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) के माध्यम सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
पात्रता की जांच जिला स्तर पर बने चार सदस्यीय समिति द्वारा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे। समिति द्वारा अंतिम सूची तैयार कर उसे डिजिटल सत्यापन के बाद पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
किसी प्रकार की गड़बड़ी या दोहरे भुगतान की स्थिति में संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह के अनुसार यह योजना न केवल उन्हें पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी, बल्कि समाज में आत्मसम्मान के साथ जीने और आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।