Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रबी सीजन के लिए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने में जुटी सरकार, शाही ने नड्डा से की उर्वरक आपूर्ति की मांग

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:51 AM (IST)

    लखनऊ में खरीफ सीजन में उर्वरकों की कमी के बाद सरकार रबी सीजन की तैयारी कर रही है। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर किसानों के लिए समय पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। विभागीय आंकड़ों के अनुसार यूरिया डीएपी और एनपीके का पर्याप्त वितरण हुआ है लेकिन आपूर्ति में कुछ कमी आई है।

    Hero Image
    शाही ने नड्डा से की उर्वरक आपूर्ति की मांग

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। खरीफ सीजन में उर्वरकों की मारामारी के बाद प्रदेश सरकार रबी सीजन को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है। कृषि विभाग पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहा है, परंतु अभी भी किसान वितरण न होने की शिकायतें कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने दिल्ली में केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री जेपी नड्डा से प्रदेश में किसानों के लिए समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिया है।

    विभागीय आंकड़ों के अनुसार खरीफ सीजन में 22 जुलाई तक 19.30 लाख टन यूरिया का वितरण हो चुका है और वर्तमान में 11.27 लाख टन शेष हैं। 3.98 लाख टन डीएपी का वितरण हो चुका है और वर्तमान में 2.47 लाख टन अवशेष है। 

    वहीं 1.73 लाख टन एनपीके का वितरण किया जा चुका है और वर्तमान में 2.73 लाख टन शेष है। वर्तमान में खरीफ फसलों की बोआई और गन्ने की टाप-ड्रेसिंग कार्य के चलते प्रतिदिन औसतन 51,429 टन यूरिया और 7,429 टन डीएपी उर्वरक की खपत-बिक्री हो रही है, जबकि प्रदेश को 17,220 टन यूरिया और 4,397 टन डीएपी की मात्रा प्रतिदिन प्राप्त हो रही है। 

    विभाग के अनुसार एक अप्रैल से 22 जुलाई तक विभाग को 24.24 लाख टन यूरिया आवंटित हुआ था, परंतु इसमें से अब तक 17.73 लाख टन की ही आपूर्ति हुई है। जबकि डीएपी के 6.79 लाख टन के आवंटन के मुकाबले 4.80 लाख टन और एनपीके के 3.68 टन के आवंटन के मुकाबले 2.24 लाख टन की आपूर्ति हुई है। 

    ऐसे में चालू माह में ही अवशेष मात्रा, 6.51 लाख टन यूरिया, 1.99 लाख टन डीएपी और 1.44 लाख टन एनपीके की आपूर्ति कराने की मांग की है।

    इसके लिए कृषि मंत्री ने केंद्रीय मंत्री मुलाकात कर यूरिया आपूर्ति पर चर्चा की। जुलाई की आवश्यकता एवं आने वाले अगस्त माह के लिए आवश्यकतानुसार यूरिया की निरंतर आपूर्ति बनाए रखने के लिए अनुरोध किया। 

    केंद्रीय मंत्री ने उर्वरक विभाग के सचिव रजत कुमार मिश्र को उत्तर प्रदेश की मांग के अनुरूप आपूर्ति के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान खरीफ की बोआई के बाद आगामी माह में प्रदेश में तोरिया, सरसों, अगेती आलू की बोआई के संबंध में भी उर्वरकों के उपलब्धता की अग्रिम तैयारी पर भी चर्चा हुई। 

    सहकारिता क्षेत्र में भी उर्वरक का आवंटन बढ़ाने के लिए भी अनुरोध किया गया। कृषि मंत्री ने उर्वरकों के पीओएस मशीन से वितरण में कुछ तकनीकी फीचर्स को विकसित करने का भी सुझाव दिया गया, जिससे कि उर्वरकों के बिक्री की निगरानी भी सुगमता से किया जा सके। 

    वहीं, कृषि मंत्री ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात कर पीएम कुसुम सिंचाई योजना में सोलर पंप स्थापना को केंद्रांश की धनराशि अवमुक्त करने के लिए आग्रह किया गया। 

    बैठक में भारत सरकार के उर्वरक विभाग की अपर सचिव अनीता मेश्राम, उप्र के प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र, संयुक्त कृषि निदेशक उर्वरक डा. आशुतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहे।