Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: भूस्खलन और बाढ़ के कारण जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनें 30 सितंबर तक न‍िरस्‍त, देखें पूरी ल‍िस्‍ट

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:14 PM (IST)

    माता वैष्णो देवी में भूस्खलन और पंजाब में बाढ़ के कारण रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनें 30 सितंबर तक रद्द कर दी हैं। रेलवे बोर्ड ने जम्मूतवी जाने वाली 69 ट्रेनों को निरस्त और 34 को शार्ट टर्मिनेट करने का आदेश दिया है क्योंकि कठुआ-माधोवर पंजाब डाउन लाइन पर पुल संख्या 17 क्षतिग्रस्त हो गया है।

    Hero Image
    बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 30 तक नहीं जाएंगी जम्मूतवी।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले दिनों माता वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन और पंजाब के कई क्षेत्रों में आयी बाढ़ के चलते रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली कई ट्रेनों को 30 सितंबर तक निरस्त कर दिया है। कठुआ-माधोवर पंजाब डाउन लाइन के पुल संख्या 17 के क्षतिग्रस्त होने के कारण जम्मूतवी जाने वाली कुल 69 ट्रेनों को निरस्त और 34 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट करने का आदेश रेलवे बोर्ड ने जारी कर दिया है। इसमें लखनऊ से जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों में निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

    ट्रेन नंबर व नाम -निरस्तीकरण (आरंभिक स्टेशन से)

    12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस-2 से 30 सितंबर

    12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस-3 से 28 सितंबर

    14611 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस-5 से 26 सितंबर

    14612 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा -गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस-4 से 25 सितंबर

    इन स्टेशनों पर निरस्त होंगी यह ट्रेनें

    12237 वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस -जालंधर कैंट-2 से 30 सितंबर

    12238 जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस-जम्मूतवी से जालंधर कैंट-2 से 30 सितंबर

    12331 हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरी एक्सप्रेस -सहारनपुर-5 से 16 सितंबर

    12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस-जम्मूतवी से सहारनपुर-4 से 18 सितंबर

    15097 अमरनाथ एक्सप्रेस -अंबाला कैंट -4 से 25 सितंबर

    12588 अमरनाथ एक्सप्रेस जम्मूतवी से अंबाला-6 से 27 सितंबर

    12587 अमरनाथ एक्सप्रेस -अंबाला कैँट-8 से 29 सितंबर

    15098 अमरनाथ एक्सप्रेस -अंबाला कैंट -2 से 30 सितंबर

    22317 सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस -लुधियाना-8 से 29 सितंबर

    22318 जम्मूतवी-सियालदह हमसफर एक्सप्रेस -जम्मूतवी से लुधियाना-3 से 24 सितंबर

    15651 लोहित एक्सप्रेस -सहारनपुर-8 से 29 सितंबर

    15652 लोहित एक्सप्रेस -जम्मूतवी से सहारनपुर-3 से 24 सितंबर

    15653 अमरनाथ एक्सप्रेस -सहारनपुर -3 से 24 सितंबर

    15654 अमरनाथ एक्सप्रेस -जम्मूतवी से सहारनपुर-5 से 26 सितंबर

    यह भी पढ़ें- PCS Transfer IN UP: यूपी में फ‍िर चली तबादला एक्‍सप्रेस, योगी सरकार ने 13 पीसीएस अधिकारियों का क‍िया ट्रांसफर

    comedy show banner