Lucknow News: लखनऊ-हरदोई-संडीला मार्ग पर सोमवार सुबह से लगेगा टोल
लखनऊ से हरदोई होते हुए संडीला जाने वाले वाहन चालकों को अब बल्लीपुर टोल प्लाजा पर टोल देना होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने 24 मार्च से यहां टोल वसूलने की घोषणा की है। कार जीप वैन या हल्के मोटर वाहन को 85 रुपये देने होंगे। इसके अलावा हल्के वाणिज्यिक वाहनों और मिनी बसों को 140 रुपये देने होंगे जबकि बसों और ट्रकों को 290 रुपये देने होंगे।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। अगर आप लखनऊ से हरदोई होते हुए संडीला जा रहे हैं या वापस आ रहे हैं तो बल्लीपुर के पास तो जेब ढीली करनी होगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) यहां 24 मार्च यानी सोमवार की सुबह आठ बजे से टोल वसूलेगी।
इसको लेकर प्राधिकरण ने रेट लिस्ट की सूची का बोर्ड भी बल्लीपुर टोल के दोनों तरफ लगवा दिए हैं। एनएचएआई ने 55 किमी का पैकेज थ्री पूरी तरह से तैयार कर लिया है। आगे का पैकेज बरेली एनएचएआई की टीम बनवा रही है। कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन को 85 रुपये देने होंगे।
लखनऊ एनएचएआई की टीम इस पैकेज थ्री के काम को कराने के लिए पिछले छह माह से तेजी से काम कर रही थी। 31 मार्च तक काम खत्म करना था। हालांकि समय से पहले ही यहां राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरा हो गया।
एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक सौरभ चौरसिया ने बताया कि टोल की दरें सोमवार की सुबह आठ बजे से ली जाएंगी। यहां वहीं नियम लागू होंगे, जो अन्य टोल पर लागू हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर से यहां पूरी तैयारी कर ली गई है।
बल्लीपुर टोल कुछ इस तरह लिया जाएगा
वाहन प्रकार | एकल यात्रा | 24 घंटे में वापसी | मासिक पास |
कार, जीप, वैन या हल्के मोटर यात्रा | 85 | 130 | 2845 |
हल्के वाणिज्यिक वाहन, मिनी बस | 140 | 205 | 4595 |
बस या ट्रक (दो धुरी) | 290 | 435 | 9625 |
तीन धुरी वाले वाणिज्यिक वाहन | 315 | 470 | 10500 |
यह भी पढ़ें: UP News: यूपीडा के एक्सप्रेसवे पर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी कार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (1)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।