Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत चुनाव से पहले अखि‍लेश यादव की बड़ी कार्रवाई, सभी जिला और विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों को हटाया

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को हटा दिया है। पार्टी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर नए सिरे से प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। नई नियुक्तियों में पीडीए (पिछड़ा दलित व अल्पसंख्यक) फार्मूले का ध्यान रखा जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:58 PM (IST)
    Hero Image
    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव।- फाइल फोटो

    राज्‍य ब्‍यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को हटा दिया है।

    सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित प्रभारियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सपा के सूत्रों के अनुसार पार्टी ने पंचायत चुनाव व वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्‍होंने कहा, पार्टी की कोशिश है कि पंचायत चुनाव को लेकर नए सिरे से सभी जिलों व विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। पार्टी ने अंदरखाने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। नए प्रभारियों की तैनाती में पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) के फार्मूले का भी ध्यान रखेगी। इसीलिए सपा अध्यक्ष पीडीए का विस्तार करने में लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- यूपी में सीएम योगी ने किया बड़ा एलान- सरकार बनाएगी नया कॉरपोरेशन, युवाओं को होगा सबसे ज्यादा फायदा