Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में जितेंद्र कुमार सहित चार IAS अफसर आज होंगे सेवानिवृत्त, 1990 बैच के अधिकारी थे

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:00 AM (IST)

    Lucknow News | IAS Transfer UP | लखनऊ से आज चार आईएएस अधिकारियों समेत कई पीसीएस अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं जिनमें अपर मुख्य सचिव जितेन्द्र कुमार भी शामिल हैं। जितेन्द्र कुमार 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनके पास कई महत्वपूर्ण पद थे। रविवार को प्रदेश सरकार ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले भी किए हैं।

    Hero Image
    जितेन्द्र कुमार सहित चार आइएएस अधिकारी आज होंगे सेवानिवृत्त।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेन्द्र कुमार सहित चार आइएएस अधिकारी सोमवार को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 1990 बैच के आइएएस अधिकारी के पास पुनर्गठन समन्वय, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण के साथ ही निदेशक हिंदी संस्थान का भी पद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके अलावा वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा, वर्ष 2012 बैच के आइएएस अधिकारी बृजराज सिंह यादव और इसी बैच के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त होंगे।

    पीसीएस अधिकारियों में पप्पू गुप्ता, राम भरत तिवारी, कुंवर बहादुर सिंह, पुरुषोतम दास गुप्ता, सतीश कुमार त्रिपाठी, हरिओम शर्मा, राजीव पांडेय, हनुमान प्रसाद और राज नारायण सेवानिवृत्त होंगे।

    आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने रविवार को आठ आइएएस व 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार को सामान्य प्रशासन, भाषा, राष्ट्रीय एकीकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निदेशक हिंदी संस्थान का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया। अभी तक यह पद अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन जितेंद्र कुमार के पास थे, जो सोमवार यानी आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।