Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीआई में था वेतन खाता, रेलकर्मी की मृत्यु पर मिला एक करोड़ रुपये, परिवार को मिली बैंक से इतनी बड़ी धनराशि

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:37 PM (IST)

    लखनऊ में पूर्वोत्तर रेलवे मंडल ने एक रेलकर्मी के परिवार को एक करोड़ रुपये का चेक दिया। यह राशि एसबीआई में खुले वेतन खाते के तहत दुर्घटना बीमा कवर के रूप में दी गई। सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुनील पाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी को यह भुगतान किया गया। रेलवे के एमओयू के तहत यह बीमा कवर प्रदान किया गया है।

    Hero Image
    मृतक रेलकर्मी की पत्नी आरती को एक करोड़ रुपये के चेक का भुगतान करते डीआरएम गौरव अग्रवाल व अन्य अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में दुर्घटना के कारण मृतक रेलकर्मी के परिवार को पहली बार उसके वेतन खाते में कवर इंश्योरेंस के रूप में एक करोड़ रुपये प्रदान किए गए।

    रेलवे वेतन पैकेज के रूप में सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीएमसी सुनील पाल का खाता भारतीय स्टेट बैंक में खुला था। इस खाते में बैंक ने दुर्घटना में मृत्यु होने पर रेलकर्मियों को एक करोड़ रुपये का कवर प्रदान किया है। 

    पिछले साल नवंबर में रेलकर्मी सुनील पाल की मृत्यु एक सड़क दुर्घटना में हो गई थी। दिवंगत सुनील पाल की पत्नी आरती ने रेलवे वेतन पैकेज के अंतर्गत समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक करोड़ रुपये के भुगतान के लिए दावा किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम गौरव अग्रवाल ने वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक डाॅ. आरके भारती, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव एवं भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम मुख्यालय आशीष कुमार, रीजनल मैनेजर आवंतिका मिश्रा की उपस्थिति में आरती को डीआरएम कार्यालय में एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। 

    सीनियर डीपीओ राहुल यादव ने बताया कि रेलवे के एमओयू के तहत वेतन खाता वाले रेलकर्मियों को एक करोड़ रुपये का दुर्घटना इंश्योरेंस कवर किया गया है। दुर्घटना में कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर एफआइआर की कापी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ परिवारीजन इस राशि को पाने के लिए दावा कर सकते हैं।

    रेलवे तो कर्मचारी के परिवार को उसके सभी देय का भुगतान करता ही है, लेकिन मंडल में किसी कर्मचारी के परिवारीजन को बैंक से इतनी बड़ी इंश्योरेंस धनराशि मिलने का यह पहला मामला है।