Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'वोट की राजनीति में पत्नी का भी साथ नहीं दे रहे अखिलेश', ओपी राजभर ने भी सपा अध्यक्ष को घेरा

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 08:28 PM (IST)

    सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अशोभनीय टिप्पणी की निंदा की और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपनी पत्नी का बचाव करना चाहिए। भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लखनऊ में होर्डिंग लगवाए जिसमें अखिलेश की चुप्पी पर सवाल उठाए गए साथ ही मौलाना साजिद रशीदी के बयान की आलोचना की गई।

    Hero Image
    सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, सपा अध्यक्ष अखि‍लेश यादव।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अशोभनीय टिप्पणी पर अब एनडीए के सहयोगी सुभासपा ने भी कड़ी निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष को घेरा है। पंचायतीराज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने डिंपल यादव को लेकर की गई अशोभनीय, भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति में अखिलेश पत्नी का भी साथ नहीं दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मंगलवार को कहा कि हम मौलाना के बयान की निंदा करते हैं जिन्होंने इस तरह की टिप्पणी की। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। अगर वह अपने धर्म की सीमाओं में रहकर यह कहते कि मस्जिद में प्रवेश करते समय महिलाओं को पूरे शरीर को ढकना चाहिए, तो वह समझने योग्य होता, लेकिन उन्होंने जो बात कही, वह उसकी सीमाओं से बाहर है और पूरी तरह अस्वीकार्य है।

    उन्होंने कहा कि डिंपल यादव के पति अखिलेश को सामने आकर अपनी पत्नी का बचाव करना चाहिए। यह एक पति का नैतिक कर्तव्य है। वोट की राजनीति अलग बात है, लेकिन जब कोई उनकी पत्नी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करता है, तो उन्हें उसके साथ खड़ा होना चाहिए।

    वहीं, भाजपा एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने मंगलवार को राजधानी में कई जगह होर्डिंग लगवाए जिसमें लिखा है-पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी। इसमें एक ओर अखिलेश यादव का कैरिकेचर लगाया गया है, जिसमें मुंह पर पट्टी बंधी हुई है। मौलाना साजिद रशीदी की फोटो भी होर्डिंग पर लगी है।

    यह भी पढ़ें- मौलाना साजिद रशिदी को सपा नेताओं ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, सांसद डिंपल यादव पर की थी टिप्पणी; देखें वीडियो