Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना साजिद रशिदी को सपा नेताओं ने जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, सांसद डिंपल यादव पर की थी टिप्पणी; देखें वीडियो

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 06:32 PM (IST)

    नोएडा में सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के साथ एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सपा नेताओं ने मारपीट की। इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोहित नागर समेत अन्य सपा नेताओं ने मौलाना पर धार्मिक भेदभाव फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मौलाना साजिद रशिदी के साथ न्यूज चैनल में एक कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट।

    जागरण संवाददाता, नोएडा। सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी को नोएडा सेक्टर-126 स्थित टीवी चैनल पर एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं ने पीट दिया।मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।

    उधर, सपा नेताओं ने खुद वीडियो को साझा किया।  16 सेकेंड के वायरल वीडियो में मौलाना साजिद रशीदी एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में खड़े नजर आ रहे हैं। उनके आसपास एंकर के अलावा कुछ लोग भी हैं।

    इसी दौरान सपा नेता मौलाना को पीटने लगते हैं। मौलाना को कई तप्पड़ जड़ देते हैं। मारपीट करने वाले सपा छात्र सभा गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष मोहित नागर समेत सपा नेता श्याम सिंह व प्रशांत भाटी बताए जा रहे हैं। उधर, मौलाना साजिद राशिद ने मामले की सेक्टर 126 थाना पुलिस से शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौलाना पर धार्मिक भेदभाव फैलाने का आरोप

    उधर, मोहित नागर ने वीडियो प्रसारित करते हुए बताया कि वह अपनी टीम के साथ एक टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में भाग ले गए थे। वहां पर मौलाना लगातार अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। इससे उन्हें और उनके साथियों को गुस्सा आ गया।

    उन्होंने आरोप लगाया है कि मौलाना ने धार्मिक भेदभाव फैलाने का प्रयास किया। उन्होंने मौलाना के माफी नहीं मांगने पर मुकदमा दर्ज करवाने की भी चेतावनी दी है। एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

    सपा कार्यकर्ता कर चुके हैं प्रदर्शन

    इस मामले को लेकर सपा महिला सभा, सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया था। सूरजपुर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र भी सौंपा था।

    लखनऊ में दर्ज है मुकदमा

    लखनऊ के विभूतिखंड थाने में मौलाना के खिलाफ सपा नेता प्रवेश यादव मुकदमा दर्ज करा चुके हैं। उनकी शिकायत पर 79, 196, 197, 299, 352, 353 और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है

    यह भी पढ़ें- Delhi-NCR: 6 बजे 6 बड़ी खबरें: नेशनल हेराल्ड केस में अब 6-7 अगस्त को होगी सुनवाई, नोएडा में 1.66 लाख गाड़ियों का पंजीकरण होगा रद