बिजली बिल वसूलने में लापरवाही पर जूनियर इंजीनियर सस्पेंड, सब स्टेशन के सभी जिम्मेदार कर्मचारियों का ट्रांसफर
लखनऊ में बिजली बिल वसूली में लापरवाही पर पावर कॉरपोरेशन सख्त हो गया है। सुल्तानपुर में बिल वसूली में कमी पर अवर अभियंता निलंबित अन्य कर्मियों का स्थानांतरण। अमेठी के अधीक्षण अभियंता का वेतन काटा गया। डॉ. आशीष कुमार गोयल ने राजस्व वसूली बढ़ाने और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर क्षति पर भी स्पष्टीकरण मांगा गया।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बिजली बिल वसूली में लापरवाही पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन सख्त हो गया हैं। सुल्तानपुर जिले के गंगापुर भूरया उपकेंद्र पर बिजली बिल वसूली बहुत कम रहने पर वहां के अवर अभियंता को निलंबित करने का आदेश दिया गया है। उपकेंद्र पर तैनात अन्य सभी जिम्मेदार कार्मिकों के स्थानांतरण का निर्णय लिया गया है। इस उपकेंद्र के करीब सभी बिजली कनेक्शन पर शत प्रतिशत विद्युत बिल बकाया है। एक अन्य मामले में बिना सूचना कार्य क्षेत्र से बाहर रहने पर अमेठी के अधीक्षण अभियंता का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश भी दिया गया है।
मंगलवार को विद्युत वितरण कंपनियों की समीक्षा बैठक में पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने निर्देश दिए कि जहां भी विद्युत बिल जमा नहीं हो रहे हैं अथवा शत प्रतिशत बकाया है वहां के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष ने कहा कि बिना सूचना दिए कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र से अनुपस्थित नहीं रह सकता है, यह गंभीर लापरवाही है। उन्होंने कहा कि जहां पर राजस्व वसूली बहुत कम है वहां एसडीओ तथा अवर अभियंताओं पर कार्रवाई की जाए।
समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता बढ़ने पर पश्चिमांचल के निदेशक तकनीकी से स्पष्टीकरण मांगा कि इस मामले में उन्होंने कार्रवाई क्या की है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधीक्षण अभियंता अपने क्षेत्रों में दौरा कर समीक्षा करें। अधिशासी अभियंता प्रतिदिन समीक्षा करें जिससे राजस्व वसूली तथा अन्य कामों में तेजी आए। 17 से 19 जुलाई तक प्रस्तावित बिल रिवीजन कैंपों की सफलता के लिए भी सभी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इन कैंपों का निरीक्षण करने के लिए पावर कारपोरेशन मुख्यालय से अधिकारी जाएंगे। कैंपों में उपभोक्ता सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। पीने का पानी और उपभोक्ताओं के बैठने की व्यवस्था रहनी चाहिए।
अध्यक्ष ने कांवड़ यात्रा के दौरान कोई व्यवधान न आए इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। सभी मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि बायोमैट्रिक उपस्थिति सौ प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। बिजली कर्मियों के कनेक्शन पर मीटर लगाने के निर्देश भी दिए। बैठक में प्रबंध निदेशक पंकज कुमार तथा अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।