Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Awas Yojana 2.0: आपको भी मिल सकता है पक्का मकान, 12.31 करोड़ रुपये स्वीकृत, जल्द करें आवेदन

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 11:49 PM (IST)

    प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन 2.0 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश को 12.31 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिली है। इस धनराशि का उपयोग शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लाभार्थियों को पक्के मकान मुहैया कराने में किया जाएगा। योजना के तहत बनने वाले सभी मकानों की जियो टैगिंग अनिवार्य है। केंद्र और राज्य सरकार लागत का 6040 अनुपात में वहन करती हैं।

    Hero Image
    पीएम आवास 2.0 के लिए 12.31 अरब रुपए स्वीकृत।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) मिशन 2.0 के अंतर्गत प्रदेश को 12.31 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति मिली है।

    इस धनराशि से शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लाभार्थियों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के सभी आवासों की जियो टैगिंग होगी। जिससे निर्माण की प्रत्येक अवस्था की निगरानी सटीकता से की जा सके।

    इस योजना में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच लागत का साझा वहन 60-40 के अनुपात में किया जाता है। इसमें पात्र लाभार्थियों को 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जिससे उन्हें पक्के घर बनाने में मदद मिल सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माणाधीन मकानों में भूकंप, बाढ़ और अन्य आपदाओं से सुरक्षा की दृष्टि से आपदा प्रतिरोध विशेषताओं को शामिल करना अनिवार्य किया गया है।