Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: 10 साल बाद युवक की हत्या कर लिया मां की पिटाई का बदला, पुलिस ने ढाई महीने बाद 5 को क‍िया ग‍िरफ्तार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 08:59 PM (IST)

    लखनऊ में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ है। दस साल पहले हुई मारपीट का बदला लेने के लिए सोनू नामक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनोज नामक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी सोनू ने बताया कि मृतक मनोज ने उसकी मां के साथ मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए उसने यह कदम उठाया।

    Hero Image
    ढाई महीने पहले हुए हत्‍याकांड में पांच ग‍िरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। बदले की आग में इंसान कितना अंधा हो जाता है, यह घटना इसका उदाहरण है। अपनी मां के साथ दस साल पहले हुई मारपीट की रंजिश रखने वाले युवक ने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। इंदिरानगर पुलिस ने ढाई महीने पहले हुई इस हत्या का राजफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपितों ने बताया कि दस वर्ष पहले मृतक मनोज ने मुख्य हत्यारोपित सोनू की मां के साथ मारपीट की थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने साथियों संग मनोज की हत्या कर दी। आरोपितों की पहचान के लिए पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की मदद ली थी।

    मूल रूप से सीतापुर निवासी मनोज इंदिरानगर में रहकर नारियल पानी का ठेला लगाता था, 22 मई की रात उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपित अनुप कुमार उर्फ सोनू कश्यप, सन्नी कश्यप, सलामू, रंजीत कुमार और रहमत अली हैं। मुख्य आरोपित सोनू ने बताया कि वर्ष 2015 में मनोज उसके घर के पास किराए पर रहता था, उसने अपने पिता रमाकांत के साथ मिलकर उसकी मां से मारपीट की थी।

    पुलिस ने मनोज व उसके पिता रमाकांत के खिलाफ एनसीआर भी दर्ज की थी, इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। तभी से सोनू बदला लेने के लिए मनोज को खोज रहा था। तीन माह पहले उसे जानकारी मिली कि मनोज मुंशी पुलिया पर ठेला लगाता है। इसके बाद उसने बदला लेने की साजिश रची। 19 मई की रात पांच दोस्त आरोपित के ठेले के पास पहुंचे, मनोज जैसे ही निकला वे उसके पीछे लग गए। अवध विहार के पास उसकी बेरहमी से पिटाई की और मरा समझकर फरार हो गए।

    एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मनोज की हत्या एक ब्लाइंड मर्डर था क्योंकि किसी की पहचान नहीं हो रही थी। सर्विलांस व सीसीटीवी की मदद से कई अज्ञात लोगों को उठाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक युवक आरेंज कलर की डेविल बनी टी-शर्ट में भागता दिखा। पुलिस ने चिह्नित लोगों की इंटरनेट मीडिया प्रोफाइल खंगाली, जिसमें आरोपित ने उसी टी-शर्ट में पार्टी की फोटो अपलोड की थी। उसको पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इन दो ज‍िलों में बनेंगे 14 हजार सरकारी आवास, अपने घर का सपना होगा पूरा; नई आवासीय योजना पर मुहर