Lucknow News : लखनऊ पुलिस ने बढ़ाया निगरानी तंत्र, अब 630 स्थानों पर तैनात होंगी मोबाइल पार्टी; पिंक बूथ के बाहर बैठेंगी पुलिसकर्मी
Lucknow Police Increased surveillance system for Better Policing पालीगोन बाइक समेत अन्य पुलिसकर्मी भी अपने निर्धारित प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगे। मोबाइल पार्टी पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपने निर्धारित प्वाइंट को छोड़ते समय और वापस आते समय कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। उसे निस्तारित कर वापस ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो जाएंगे।

आयुष्मान पांडेय, जागरण, लखनऊ : मलिहाबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या और आलमबाग में बच्ची के साथ दुष्कर्म समेत अन्य घटनाओं को देखते हुए शहर के 630 प्वाइंट्स को चिह्नित किया गया है। इन प्वाइंट्स पर मोबाइल पार्टियां तैनात की जाएंगी।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि सभी थाना और चौकी से बात कर हाट स्पाट्स को चिह्नित किया गया है। यहां पर पीआरवी, पालीगान, पिंक स्कूटी समेत अन्य को तैनात किया जाएगा। जेपीसी के मुताबिक, डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर जाएंगे, उसे निस्तारित कर वापस ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात हो जाएंगे।
इसी तरह थाना स्तर पर चल रही पालीगोन बाइक समेत अन्य पुलिसकर्मी भी अपने निर्धारित प्वाइंट्स पर तैनात रहेंगे। मोबाइल पार्टी पर नियुक्त पुलिसकर्मी अपने निर्धारित प्वाइंट को छोड़ते समय और वापस आते समय कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे।
इसके अलावा, चौकियों पर तैनात पुलिसकर्मी चौकी के बाहर बैठेंगे और आसपास संदिग्ध गतिविधियां दिखने पर पूछताछ करेंगे। राजधानी की सीमा के प्रमुख स्थानों पर भी पुलिसकर्मी चेकिंग अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही प्रमुख लोगों से समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा सके।
हर जोन से अलग-अलग हाटस्पाट चिह्नित
- मध्य जोन : हजरतगंज, दैनिक जागरण चौराहा, पार्क रोड, सिकंदराबाग समेत 147 स्थानों को शामिल किया गया है
- पश्चिम जोन: घंटाघर, चौक, कोनेश्वर मंदिर, नाका, चारबाग समेत 153 स्थान शामिल किए गए
- दक्षिणी जोन: अंसल, अहिमामऊ, तेलीबाग समेत 134 स्थानों को शामिल किया गया है।
- पूर्वी जोन: पालीटेक्निक, पत्रकारपुरम, हुसडिया समेत 116 स्थानों को शामिल किया गया है।
- उत्तरी जोन: पुरनिया, कपूरथला, आइआइए समेत 92 स्थानों को शामिल किया गया है।
पिंक बूथ के बाहर बैठेंगी महिला पुलिसकर्मी
इस अभियान में पिंक बूथ पर तैनात महिला पुलिसकर्मी अंदर नहीं बैठेंगी। ड्यूटी के दौरान वह बाहर कुर्सी डालकर बैठेंगी। ताकि सभी लोगों को दिख सकें। अगर किसी महिला को उनकी मदद लेनी होगी तो वह आसानी से उनसे संपर्क कर सकती है। इससे आम महिलाओं में डर भी खत्म होगा। यही नहीं पिंक स्कूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी भी सूचना पर जाएंगी तो समस्या का निस्तारण करने के बाद वापस तय बिंदु पर आ जाएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।