Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर के करीबी प्रॉपर्टी डीलरों से भी जल्द होगी पूछताछ, ED को नवीन उर्फ जमालुद्दीन के 8 बैंक खातों का मिला ब्योरा

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 10:09 PM (IST)

    लखनऊ में अवैध धर्मांतरण कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी प्रॉपर्टी डीलरों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। एटीएस ने बलरामपुर में छांगुर के ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरोह के 40 बैंक खातों में 100 करोड़ से ज्यादा की विदेशी फंडिंग का खुलासा हुआ है जिसकी जांच जारी है।

    Hero Image
    अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर। - फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। हिंदू व गैर मुस्लिम युवतियों के अवैध मतांतरण कराने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के करीबी प्रापटी डीलरों की छानबीन भी तेज की गई है। कई विवादित जमीन की खरीद में शामिल रहे छांगुर के सहयोगियों को भी सूचीबद्ध किया गया है, जिनसे भी जल्द पूछताछ की तैयारी है। इनके माध्यम से छांगुर की बेनामी संपत्तियों को भी चिन्हित करने का प्रयास करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) शुक्रवार को छांगुर को बलरामपुर ले गया, जहां उसके ठिकाने से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि नवीन व उसकी पत्नी नीतू उर्फ नसरीन के खातों से किन-किन संपत्तियों का भुगतान किया गया था। ईडी ने नवीन के आठ बैंक खातों का ब्योरा जुटाया है, जिनका विश्लेषण किया जा रहा है। ईडी अन्य खातों का ब्योरा जुटाने का प्रयास कर रहा है। छांगुर गिरोह के 40 बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम विदेश से भेजे जाने का तथ्य सामने आया था।

    एटीएन ने पुलिस रिमांड के दूसरे दिन भी छांगुर व नीतू से अलग-अलग पूछताछ जारी रखी। सूत्रों का कहना है कि छांगुर कई सवालों पर चुप्पी साधे रहा और बैंक खातों में हुए लेनदेन की अधिक जानकारी नीतू व नवीन को होने की बातकर खुद बचने का प्रयास करता रहा। दोनों से महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में खरीदी गईं संपत्तियों का पूरा ब्योरा जुटाने का प्रयास भी किया जा रहा है। छांगुर व नीतू का आमना-सामना भी कराए जाने की तैयारी है।

    इस दौरान कई बिंदुओं पर दोनों से एक-साथ सवाल किए जाएंगे। छांगुर व नीतू के मोबाइल का फारेंसिक परीक्षण भी कराया जा रहा है। एटीएस ने छांगुर व नीतू को सात दिनों की पुलिस रिमांड पर पूछताछ कर रहा है। ईडी भी मामले में प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच कर रहा है। 

    यह भी पढ़ें- छांगुर ने प्रशासन संग मिलकर शुरू किया जमीन खरीद का खेल? संपत्तियों की जांच के लिए प्रशासन ने तैयार की ल‍िस्‍ट

    comedy show banner
    comedy show banner