छांगुर ने प्रशासन संग मिलकर शुरू किया जमीन खरीद का खेल? संपत्तियों की जांच के लिए प्रशासन ने तैयार की लिस्ट
बलरामपुर में धर्मांतरण कराने के आरोप में छांगुर और उसके साथियों की संपत्ति की जांच के आदेश दिए गए हैं। एटीएस जांच में पता चला कि छांगुर ने तालाब और ग्राम समाज की जमीन हेराफेरी करके खरीदी थी जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि जमीनों की पहचान की जा रही है जिसके बाद जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अमित श्रीवास्तव. बलरामपुर। हिंदू युवतियाें को प्रेमजाल में फंसाकर उनका मतांतरण कराने के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुद्दीन व महबूब एटीएस की गिरफ्त में हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) गिरफ्तारी के बाद छांगुर के राज परत दर खुल रहे हैं। साइकिल से नग और अंगूठी बेचने वाला छांगुर रातोंरात कैसे करोड़पति बन गया।
छांगुर के पास पैसा आते ही उसने जमीन खरीदने का खेल शुरू किया। इसके लिए उसने प्रशासनिक अमला को मिलाकर तालाब, ग्राम समाज और नवीन परती की जमीन अभिलेखों में हेराफेरी करके खरीद लिया। अधिकांश जमीन छांगुर ने अपनी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के नाम से खरीदी। एटीएस की जांच में स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
छांगुर और नवीन रोहरा ने उतरौला कस्बा में तालाब खरीद कर उसे पाट लिया। तालाब 12 नवंबर 2023 को नवीन रोहरा ने पत्नी नीतू रोहरा के नाम से खरीदा। इसी तालाब को पाटने से रोकने के लिए तत्कालीन ईओ नगर पालिका उतरौला ने 24 जून 2022 को ही अपर जिलाधिकारी से अनुरोध किया था।
ईओ के पत्र के बाद भी तत्कालीन अपर जिलाधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसका परिणाम यह हुआ कि 2023 में नीतू रोहरा के नाम बैनामा हो गया। यही नहीं, तालाब, खलिहान और ग्राम समाज की जमीन भी उसने अपने नाम परिवर्तित कराई है। एटीएस की जांच आगे बढ़ने के साथ ही अब छांगुर, नीतू, नवीन और महबूब की संपत्तियों की जांच के लिए प्रशासन ने सूची तैयार की है। उतरौला नगर में स्थित दोनों शोरूम के भी अभिलेखों की जांच की जा रही है।
तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति ने बताया कि छांगुर व उनके करीबियों की जमीन चिह्नित की जा रही है। अभी पांच जमीन चिह्नित की गई है, जिनके अभिलेखों की जांच चल रही है। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Chhangur: लड़कियां थीं 'प्रोजेक्ट' और 'मिट्टी पलटना' था मतांतरण, छांगुर कोडवर्ड हो गए डिकोड; अब खुले नए राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।