Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: फर्जी किसान बनकर गैंगस्टर ने बेची थी रिटायर्ड अधिकारी की जमीन, पुल‍िस ने क‍िया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:31 PM (IST)

    लखनऊ के निगोहां में एक सेवानिवृत्त अधिकारी की जमीन जाली दस्तावेजों के आधार पर 1.80 करोड़ रुपये में बेची गई। पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है जो आशियाना लूटकांड में भी शामिल था। उसने पूछताछ में बताया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी किसान और दस्तावेज तैयार किए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    फर्जी किसान बनकर रिटायर्ड अधिकारी की जमीन बेचने वाला गैंगस्‍टर गिरफ्तार।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, लखनऊ। निगोहां के पुरहिया गांव में सेवानिवृत्त अधिकारी की जमीन के जाली दस्तावेज तैयार कर फर्जी किसान बनकर 1.80 करोड़ रुपये में बेचने के मामले में पुलिस ने जालसाज को गिरफ्तार किया है। रजिस्ट्री में शामिल दो लोगों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पकड़ा गया जालसाज आशियाना लूटकांड में भी शामिल था। उसके ऊपर गैंगस्टर समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइटीआई के सेवानिवृत्त अधिकारी चंद्र किशोर की पुरहिया स्थित पांच बीघे जमीन को जालसाजों ने फर्जी दस्तावेज और फर्जी किसान की मदद से जावित्री अस्पताल के संचालक डा. ईश त्यागी को बेच दी। जानकारी होने पर पीड़ित ने निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

    मामले में पुलिस ने फर्जी किसान बनकर रजिस्ट्री करने वाले फतेहपुर के असोथर स्थित सरकंडी निवासी राजेश कुमार को मदापुर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि राहुल पाल व रंजीत यादव, महेन्द्र यादव, सौरभ पटेल, सरदार तस्वीर सिंह के साथ मिलकर साजिश रची थी। चंद्रकिशोर की जगह उसे किसान बनाया गया और फर्जी दस्तावेज बनाए।

    संडीला निवासी मुकेश को फर्जी गवाह बनाया इसके बाद जमीन बेच दी। सौरभ पटेल ने उसे 12 लाख रुपए देने की बात कही लेकिन दो लाख रुपये दिए। मामले में मलिहाबाद निवासी जालसाज महेन्द्र यादव और हरदोई निवासी सौरभ पटेल को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। एसओ अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Lucknow Murder: पत्नी की हत्या कर फरार हुए रवि ने फंदे से लटकर दी जान, नंगे पांव हुआ था घर से फरार