Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Murder: पत्नी की हत्या कर फरार हुए रवि ने फंदे से लटकर दी जान, नंगे पांव हुआ था घर से फरार

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:55 PM (IST)

    लखनऊ के माल इलाके में रवि रावत नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। रवि का शव अकबरपुर गांव के एक बाग में पेड़ से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के अनुसार रवि पत्नी की हत्या के बाद काफी दुखी था और पश्चाताप कर रहा था।

    Hero Image
    पत्नी की हत्या कर फरार हुए रवि ने फंदे से लटकर दी जान।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, लखनऊ। माल के बाजार गांव में पत्नी सीमा की ईंट से कूचकर हत्या करने वाले रवि रावत ने सोमवार को फंदे से लटककर जान दे दी। उसका शव गांव से कुछ दूर अकबरपुर गांव में बाग में पेड़ से लटकता हुआ मिला। एसीपी मलिहाबाद विनीत सिंह ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि अकबरगांव से सूचना मिली थी कि अमरनाथ दीक्षित के बाग में पैंट के सहारे शव लटकता हुआ मिला है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की गई तो रवि के रूप में हुई। इस पर परिवारीजन को सूचना दी। चाचा मधुराम ने बताया कि सीमा की हत्या कर नंगे पांव भागते

    वक्त रवि रो रहा था। इसी कारण शक हुआ तो घर के अंदर जाकर देखा तो सीमा का शव पड़ा मिला था।। जिससे स्पष्ट है कि वह काफी दुखी था। किसी बात पर आवेशित होकर पत्नी को मार तो दिया और उसकी मौत बर्दाश्त नहीं कर सका।

    वहीं, पडोसियों ने बताया कि घटना से पहले रवि बहुत खुश था। दूध , नमकीन समेत अन्य सामान घर लेकर गया था। सीमा से नाश्ता बनाने को बोला था। फिर पांच वर्षीय बच्ची के साथ तेज गाने पर नाच रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और रवि ने आवेशित होकर ईट से सीमा पर वार कर हत्या कर दी थी।

    शनिवार जाना था चंडीगढ़

    मृतक रवि रावत अपने बहनोई रामभजन काफी ज्यादा बीमार है। उन्हें देखने के लिए ही वह चंडीगढ़ से पत्नी सीमा व छोटी बेटी के साथ माल स्थित घर आया था। वह शनिवार को उन्हें देखकर वापस चंडीगढ़ जाने लगा तो बहन ने रोक लिया था। कहा कि बहनोई की हालत बहुत गंभीर है। कुछ जरूरत पडेगी तो चंडीगढ़ से आ नहीं पाएगा। इसी के चलते वह पत्नी के साथ कुछ दिनों के लिए और रूक गया था।

    यह भी पढ़ें- Shine City Case: नेपाल में भी ठगी का जाल फैलाना चाहता था भगोड़ा राशिद नसीम, शाइन सिटी ग्रुप के कई एजेंटों की तलाश