Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण कराने का आरोपी मलखान गिरफ्तार, लखनऊ के आसपास के चार जिलों में था सक्रिय, 20 से ज्यादा बैंक खातों की जांच जारी

    Updated: Tue, 30 Sep 2025 08:57 PM (IST)

    लखनऊ के निगोहां से मतांतरण कराने के आरोपित मलखान को गिरफ्तार किया गया है। वह रायबरेली उन्नाव बाराबंकी समेत कई जिलों में सक्रिय था। पुलिस उसके 20 से ज्यादा बैंक खातों की जांच कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। प्रार्थना हाल की जमीन की नाप भी की जाएगी।

    Hero Image
    आसपास के चार जिलों में सक्रिय था मतांतरण कराने का आरोपित मलखान

    जागरण टीम, लखनऊ। निगोहां के बख्तौरी खेड़ा गांव से गिरफ्तार मतांतरण कराने के आरोपित मलखान ने आसपास के चार से ज्यादा जिलों में जाल फैला रखा था। इन जिलों में यह सप्ताह में एक-एक दिन जाता रहता था।

    वहां से जुड़े लोगों के नंबर उसके मोबाइल से मिले हैं। ऐसे में पुलिस दो और लोगों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है, ताकि उनकी भी गिरफ्तारी की जा सके। यही नहीं, पुलिस 20 से ज्यादा बैंक खातों की जांच भी करा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि मलखान सप्ताह में अलग-अलग दिनों पर रायबरेली, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर समेत अन्य जिलों में जाता था। इस बात की पुष्टि उसके मोबाइल से मिले नंबरों से हुई है। उन नंबरों को ट्रेस कर यह पता लगाया जा रहा है कि जिन लोगों से वह बात करता था, यह लोग कैसे मतांतरण करवा रहे थे।

    अगर उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य मिलता है तो स्थानीय पुलिस से संपर्क कर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इन लोगों की तरफ से भेजे गए नंबरों पर रकम भी भेजी गई है। पुलिस को पड़ताल में यह भी पता चला है कि मलखान के दो खाते अलग अलग बैंकों में हैं।

    उन खातों से जिनमें रकम भेजी गई है, ऐसे 20 से ज्यादा खातों की कुडंली खंगाली गई है। इसके साथ ही ग्रामीणों के आरोप पर प्रार्थना हाल की जमीन की भी राजस्व टीम नाप करेगी। उसके लिए एसडीएम मोहनलालगंज को पत्र भेज दिया गया है। क्योंकि प्रार्थना हाल वाली भूमि बंजर में दर्ज होने की आशंका है।

    मतांतरण का राजफाश करने वाली टीम का सम्मान

    मतांतरण का राजफाश वाली निगोहां पुलिस टीम को मोहनलालगंज नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डा.अजय पांडेय ने सम्मानित किया। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, निगोहां एसओ अनुज कुमार तिवारी, दारोगा चंदन यादव, आनंद सिंह व सिपाही मुनेन्द्र , राजकरन, विपिन को फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट किया।