Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: तीन लोगों ने की आत्महत्या, उकसाने के मामले में साढ़ू और साली को भेजा गया जेल

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:41 PM (IST)

    लखनऊ के चौक इलाके में कपड़ा व्यवसायी उनकी पत्नी और बेटी की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक शोभित के भाई ने ससुराल वालों पर व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी और संपत्ति में हिस्सा न देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

    Hero Image
    आत्महत्या के उकसाने के मामले में साढ़ू और साली को भेजा गया जेल

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौक के अशर्फाबाद में कपड़ा व्यवसायी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी और बेटी की आत्महत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने शोभित के साढ़ू और साली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके खिलाफ शोभित के भाई शरद ने चौक कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई शरद ने बताया कि शोभित अपनी पत्नी सुचिता और बेटी ख्याती के साथ दूसरे मकान में रहते थे। आरोप हैं कि नेपाल के नेपालगंज निवासी शोभित के साढ़ू विवेक और उसकी पत्नी मुदिता ने व्यापार का झांसा देकर शोभित से लाखों रुपये लिए थे।

    शोभित ने कर्ज लेकर यह रुपये विवेक को दिए लेकिन लौटाने की बात आई तो उन्होंने मना कर दिया और शोभित को धमकी भी दी। साथ ही ससुराल की पैतृक संपत्ति में हिस्सा भी नहीं देना चाहते थे। शोभित कुछ दिन पहले नेपालगंज भी गए थे लेकिन यहां भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।

    ऐसे में उन्होंने अवसाद में आकर परिवार के साथ आत्महत्या कर ली। चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय ने बताया कि विवेक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले को लेकर और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया 28 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है लेकिन रकम और भी अधिक हो सकती है। इसका पता लगाया जा रहा है।