Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाजपा सरकार में चल रही कमीशनखोरी', अखिलेश यादव साधा योगी सरकार पर निशाना

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:09 PM (IST)

    सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भ्रष्टाचार कमीशनखोरी और कालाबाजारी का आरोप लगाया है। उन्होंने विधायक निधि में कमीशन जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार और खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने जार्जिया में भारतीयों के साथ गलत व्यवहार पर केंद्र सरकार की विदेश नीति को भी घेरा और विफल बताया।

    Hero Image
    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और कालाबाजारी का जोर है। हर विभाग और हर काम में भ्रष्टाचार और लूट है। भाजपा के विधायक खुद स्वीकार कर रहे है कि उन्हें विधायक निधि से दस फीसद कमीशन मिल रहा है। सरकारी विभागों में भी यही हाल है। कोई कार्य बिना कमीशन के नहीं हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा प्रमुख ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी की टंकिया कई जगह ढह गई। कमीशनखोरी का नतीजा है कि सड़कें बनते ही उखड़ जा रही हैं। भाजपा सरकार नौ साल के कार्यकाल में सड़कों के गड्ढे नहीं भर पाई। गड्ढामुक्त अभियान हवा-हवाई साबित हुआ। पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है और किसान खाद के लिए भटकता रहा।

    आरोप लगाया कि यह सरकार किसानों की जमीन और खेती हड़पना चाहती है। वहीं सपा प्रमुख ने एक्स पर जार्जिया में भारतीयों के गलत व्यवहार संबंधी खबर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। लिखा कि जब देश की सरकार कमजोर होती है तो विदेश की सरकारें हमारे देश को लोगों को हथकड़ी-बेड़ी पहनाती है। इसको न रोक पाना भाजपा सरकार की वैश्विक नाकामी है। 

    यह भी पढ़ें- लखनऊ सह‍ित सात शहरों में प्‍लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, IT स‍िटी के ल‍िए भी कर सकते हैं रज‍िस्‍ट्रेशन