Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ सह‍ित सात शहरों में प्‍लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, IT स‍िटी के ल‍िए भी कर सकते हैं रज‍िस्‍ट्रेशन

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:21 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ के वृंदावन योजना समेत सात शहरों में भूखंडों की ऑनलाइन नीलामी कर रहा है। आवासीय अनावासीय भूखंडों के लिए 29 सितंबर तक पंजीकरण किया जा सकता है। लखनऊ आगरा मेरठ कानपुर बरेली वाराणसी व गोरखपुर में रिक्त संपत्तियों की बिक्री होगी जिसमें वृंदावन योजना की आईटी सिटी भी शामिल है। ई-ऑक्शन 30 सितंबर को होगा।

    Hero Image
    लखनऊ सह‍ित सात शहरों में प्‍लॉट खरीदने का सुनहरा मौका।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी की वृंदावन योजना सहित सात शहरों में भूखंड खरीद सकते हैं। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ऑनलाइन नीलामी के माध्यम से भूखंडों की बिक्री करेगा। वृंदावन योजना में आकार लेने वाली आईटी सिटी के लिए भी पंजीकरण करा सकते हैं। आवासीय, अनावासीय व अन्य भूखंडों के लिए 29 सितंबर तक टोकन धनराशि जमा करके पंजीकरण करा सकते हैं। 30 सितंबर को ई-ऑक्शन कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आवास विकास परिषद ने नवरात्र से पहले ही ई-ऑक्शन योजना शुरू कर दी है। लखनऊ, आगरा, मेरठ, कानपुर, बरेली, वाराणसी व गोरखपुर शहरों की विभिन्न योजनाओं में रिक्त आवासीय व अनावासीय संपत्तियों की बिक्री होगी। इसमें वृंदावन योजना की आईटी सिटी को भी शामिल किया गया है। साथ ही परिषद की अन्य योजनाओं के भी भूखंड खरीदे जा सकते हैं।

    उत्तर प्रदेश आवास आयुक्त चंदन पटेल ने बताया ई-ऑक्शन में एक ही बोली होने की स्थिति में फिर से नीलामी होगी। नए आवेदक चार से 26 अक्टूबर तक टोकन धनराशि जमा करके पंजीकरण करा सकेंगे। ई-आक्शन 27 अक्टूबर को होगा। उन्होंने बताया, ग्रीन फील्ड टाउनशिप अयोध्या में होटल, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत व नर्सिंग होम के भूखंड उपलब्ध हैं। ऐसे ही गाजियाबाद में भी बड़े भूखंड खरीदे जा सकते हैं।

    लखनऊ जोन की ई-ऑक्शन में लगीं संपत्तियां

    संपत्ति का प्रकार संख्या
    अनावासीय भूखंड 119
    आवासीय भवन व भूखंड 129
    ग्रुप हाउसिंग भूखंड 33
    हेल्थ सेंटर व नर्सिंग होम 13
    दुकान 29
    आइटी प्लाट 05
    स्कूल भूखंड 21
    होटल प्लाट 13
    कुल 362