Lucknow: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाले आकाश के भाई ने लगाया थूकने का आरोप, थाने पर हंगामा
Lucknow News स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के समर्थन में हिंदू संगठन सोमवार रात सड़क पर उतर आया। आरोपित अधिवक्ता आकाश के भाई विका ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के समर्थन में हिंदू संगठन सोमवार रात सड़क पर उतर आया। आरोपित अधिवक्ता आकाश के भाई विकास सैनी ने सपा महासचिव स्वामी प्रसाद पर थूकने का आरोप लगाया है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी समर्थकों और आकाश के भाई विकास के साथ विभूतिखंड थाने पहुंचे। हंगामा कर विकास को आकाश से मिलाने की मांग की। दोनों भाइयों की मुलाकात हुई। इसके बाद विकास ने थाने में स्वामी प्रसाद और उनके समर्थकों के खिलाफ तहरीर दी।
सपा नेता पर थूकने का आरोप
विकास ने बताया कि आकाश को स्वामी प्रसाद ने कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। भाई जब पहुंचा तो उसके मस्तक पर लगा लंबा टीका और सिर पर चोटी देखकर स्वामी के समर्थक भड़क गए। कहा कि चोटी और टीका लगाकर आने वालों का यहां कोई काम नहीं है। इसके बाद भाई को पीटने लगे। इस बीच स्वामी प्रसाद आ गए। उन्होंने आकाश पर थूक दिया था। इससे आहत होकर आकाश ने जूता निकालकर फेंका था।
स्वामी के समर्थकों की पिटाई से भाई का सिर फट गया। कार्रवाई की मांग को लेकर शिशिर ने समर्थकों संग मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। हालांकि एसीपी गोमतीनगर और इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने उन्हें समझाया। इसके बाद शिशिर दोबारा मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़े तो उन्हें एसीपी हजरतगंज ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत करा दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।