Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, वकील बनकर आए शख्स की लात-घूंसों और बेल्टों से हुई पिटाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 01:31 PM (IST)

    Lucknow News सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सपा के महासम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंका जो वकील बनकर आया था। मड़ियांव के रहने वाले युवक को सपाइयों ने खूब पीटा। जैसे तैसे पुलिस पकड़कर ले गई। हमले में स्वामी प्रसाद मौर्य बाल-बाल बचे। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता, वकील बनकर आया था शख्स; सपा कार्यकर्ताओं ने की पिटाई

    जागरण संवाददाता, लखनऊ:  जागरण संवाददाता, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भाग लेने पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक शख्स ने जूता फेंका, जो कि वकील के वेष में आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवक लात-घूंसों और बेल्टों ने पिटाई कर दी है। युवक मड़ियांव का रहने वाला बताया जा रहा है। काफी देर बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हटाकर युवक को हिरासत में लिया और स्थल ले गई।

    मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं सपा कार्यकर्ताओं में रोष है।

    बता दें  घोसी विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में रविवार को जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर अदरी बाजार में कुछ लोगों ने काली स्याही फेंकी थी। दारा हाल ही में सपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।