Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: अगले साल का प्रॉपर्टी टैक्‍स एडवांस में जमा करने पर 5% की अतिरिक्त छूट, ये है आखिरी तारीख

    Updated: Sun, 17 Mar 2024 04:00 AM (IST)

    Lucknow News महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति ने उन भवन स्वामियों (आवासीय) को पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है जो 31 मार्च ( ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lucknow News: अगले साल का प्रॉपर्टी टैक्‍स एडवांस में जमा करने पर 5% की अतिरिक्त छूट, ये है आखिरी तारीख

    जागरण संवादददता, लखनऊ। महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति ने उन भवन स्वामियों (आवासीय) को पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है, जो 31 मार्च (2024-25) तक अगले वित्तीय वर्ष का भी गृहकर जमा कर देंगे।

    इस हिसाब से नियमानुसार अगले साल जुलाई तक मिलने वाली दस प्रतिशत और विशेष छूट को मिलाकर यह पंद्रह प्रतिशत तक हो जाएगी। इसी के साथ ही अब एक अप्रैल से गृहकर के साथ ही जलकर और सीवरकर का भी बिल आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले शनिवार को ढाई बजे तक चली कार्यकारिणी समिति बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी महापौर सुषमा खर्कवाल ने दी। महापौर की अध्यक्षता वाली समिति ही नगर निगम के नीतिगत निर्णयों को लेती है।

    सीवर योजनाओं का होगा आडिट

    कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया है कि अमृत योजना के साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पड़ चुकी या फिर पड़ रही सीवर लाइन की तकनीकि और गुणवत्ता की जांच जलकल विभाग को हस्तांतरण करने से पहले की जाएगी। संबंधित अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी को योजना की डीपीआर भी देनी होगी।

    स्टील के टैंकर खरीदे जाएंगे 

    गर्मी में पेयजल संकट वाले इलाकों में अब स्टील के टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। 45 लाख से छह हजार लीटर क्षमता के 10 टैंकर खरीदे जाएंगे। तीसरे जलकल कठौता और भरवारा झील के क्षतिग्रस्त बंधे का पुनर्स्थापना का कार्य होगा, जिस पर 41.07 लाख का खर्च आएगा।

    स्मार्ट पार्किंग के लिए सर्वे होगा 

    अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम सीमा में स्मार्ट पार्किंग बनाने के सर्वे और डीपीआर बनाने का काम क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र करेगा। इसमें 77 स्ट्रीट पार्किंग और बीस मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग व अन्य आवश्यक पार्किंग को स्मार्ट बनाया जाना है।

    इनका नामकरण : महाराणा प्रताप चौराहे से नाका हिंडोला चौराहे तक फ्लाईओवर का नाम गुरु गोविंद सिंह, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, केडी सिंह स्टेडियम मेट्रो स्टेशन का नाम बाबू केडी सिंह मार्ग, नजरबाग छोटी पार्क का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शेर अली अफरीदी, डालीगंज निरालानगर वार्ड में स्पीड पोस्ट आफिस के सामने वाला पार्क का नाम अशोक सिंघल और आशियाना में संत गाडगे जलाशय पार्क में संत गाडगे की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी।

    जलकल विभाग के महाप्रबंधक को हटाया गया

    अपनी तैनाती के साथ ही विवादों में चल रहे जलकल विभाग के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्या को शासन ने हटाकर बरेली भेजा है। नगर निगम कार्यकारिणी समिति और सदन में भी उनके आचरण को लेकर पार्षद विरोध दर्ज करा चुके हैं।

    आज हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्षदों ने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक को तीन बार मोबाइल फोन करने पर वह नंबर को ब्लाक कर देते हैं। कार्यकारिणी सदस्य व दौलतगंज वार्ड की पार्षद रानी कनौजिया ने कहा कि अहमद गंज चौराहे के आसपास नलों से गंदा पानी आ रहा है और महाप्रबंधक शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने नाराजगी जताई और बैठक से बाहर जाने को कहा।

    प्रमुख सचिव को फोन कर की शिकायत 

    अधिकार को लेकर छिड़े विवाद के कारण ही जलकल के महाप्रबंधक चर्चा में थे। दरअसल जोन सात और विकास नगर में सहायक अभियंता का दायित्व अनिरुद्ध भारती को दिए जाने पर महापौर ने जानकारी मांगी थी। इस पर महाप्रबंधक ने उन्हें बताया था कि जलकल विभाग के सभी कर्मचारियों से कार्य लेना उनके अधिकार क्षेत्र में है।

    शुक्रवार रात लिखे गए इस पत्र पर कार्यकारिणी समिति की बैठक में भी हंगामा हो गया था और महापौर ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को बैठक से फोन कर कहा कि महाप्रबंधक जलकल उनकी, पार्षदों की सुन नहीं रहे हैं और हटाया जाए, इसके बाद मनोज आर्या को हटाने का आदेश जारी हो गए।

    यह भी पढ़ें -

    UP Bypolls Election Date: यूपी विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का हुआ एलान, जानिए कब होगी वोटिंग

    Lok Sabha Election 2024: कौन हैं ललितेश पति त्रिपाठी, जिन्हें अखिलेश ने दिया टिकट; यूपी की इस सीट पर ठोंक सकते हैं ताल