Lucknow News: अगले साल का प्रॉपर्टी टैक्स एडवांस में जमा करने पर 5% की अतिरिक्त छूट, ये है आखिरी तारीख
Lucknow News महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति ने उन भवन स्वामियों (आवासीय) को पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है जो 31 मार्च ( ...और पढ़ें

जागरण संवादददता, लखनऊ। महापौर की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी समिति ने उन भवन स्वामियों (आवासीय) को पांच प्रतिशत अतिरिक्त छूट देने का निर्णय लिया है, जो 31 मार्च (2024-25) तक अगले वित्तीय वर्ष का भी गृहकर जमा कर देंगे।
इस हिसाब से नियमानुसार अगले साल जुलाई तक मिलने वाली दस प्रतिशत और विशेष छूट को मिलाकर यह पंद्रह प्रतिशत तक हो जाएगी। इसी के साथ ही अब एक अप्रैल से गृहकर के साथ ही जलकर और सीवरकर का भी बिल आएगा।
सीवर योजनाओं का होगा आडिट
कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया है कि अमृत योजना के साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पड़ चुकी या फिर पड़ रही सीवर लाइन की तकनीकि और गुणवत्ता की जांच जलकल विभाग को हस्तांतरण करने से पहले की जाएगी। संबंधित अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी को योजना की डीपीआर भी देनी होगी।
स्टील के टैंकर खरीदे जाएंगे
गर्मी में पेयजल संकट वाले इलाकों में अब स्टील के टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। 45 लाख से छह हजार लीटर क्षमता के 10 टैंकर खरीदे जाएंगे। तीसरे जलकल कठौता और भरवारा झील के क्षतिग्रस्त बंधे का पुनर्स्थापना का कार्य होगा, जिस पर 41.07 लाख का खर्च आएगा।
स्मार्ट पार्किंग के लिए सर्वे होगा
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम सीमा में स्मार्ट पार्किंग बनाने के सर्वे और डीपीआर बनाने का काम क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र करेगा। इसमें 77 स्ट्रीट पार्किंग और बीस मल्टीलेवल व भूमिगत पार्किंग व अन्य आवश्यक पार्किंग को स्मार्ट बनाया जाना है।
जलकल विभाग के महाप्रबंधक को हटाया गया
अपनी तैनाती के साथ ही विवादों में चल रहे जलकल विभाग के महाप्रबंधक मनोज कुमार आर्या को शासन ने हटाकर बरेली भेजा है। नगर निगम कार्यकारिणी समिति और सदन में भी उनके आचरण को लेकर पार्षद विरोध दर्ज करा चुके हैं।
प्रमुख सचिव को फोन कर की शिकायत
अधिकार को लेकर छिड़े विवाद के कारण ही जलकल के महाप्रबंधक चर्चा में थे। दरअसल जोन सात और विकास नगर में सहायक अभियंता का दायित्व अनिरुद्ध भारती को दिए जाने पर महापौर ने जानकारी मांगी थी। इस पर महाप्रबंधक ने उन्हें बताया था कि जलकल विभाग के सभी कर्मचारियों से कार्य लेना उनके अधिकार क्षेत्र में है।
शुक्रवार रात लिखे गए इस पत्र पर कार्यकारिणी समिति की बैठक में भी हंगामा हो गया था और महापौर ने प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को बैठक से फोन कर कहा कि महाप्रबंधक जलकल उनकी, पार्षदों की सुन नहीं रहे हैं और हटाया जाए, इसके बाद मनोज आर्या को हटाने का आदेश जारी हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।