Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी विद्यालय बंद करने पर फूटा गुस्सा! AAP कार्यकर्ताओं ने शंख बजाकर शुरू किया 'स्कूल बचाओ अभियान'

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 08:00 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ स्कूल बचाओ अभियान के तहत प्रदर्शन किया। लखनऊ में कार्यकर्ताओं और अभिभावकों ने स्कूल पेयरिंग नीति के खिलाफ शंख बजाकर विरोध जताया। कुछ नेताओं को हिरासत में लिया गया। संजय सिंह ने हापुड़ में प्रदर्शन कर सरकार पर शिक्षा विरोधी होने का आरोप लगाया और कानूनी कार्यवाही की बात कही।

    Hero Image
    शंख बजाकर आप ने चलाया स्कूल बचाओ अभियान।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को प्रदेश में ‘ढपोरशंखों को जगाओ, शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान ’के तहत विरोध प्रदर्शन किया। लखनऊ समेत प्रदेश के अलग- अलग जिलों में प्रदर्शन कर सरकार के स्कूल पेयरिंग नीति के खिलाफ आवाज उठाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र के विश्रामपुर प्राथमिक विद्यालय व निशातगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने अभिभावकों के साथ शंख बजाकर सरकार के स्कूल बंद करने के फैसले का विरोध किया। इस दौरान कुछ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

    उधर, प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने हापुड़ के बंद किए गए प्राथमिक विद्यालय में बच्चों और अभिभावकों के साथ शंख बजाया। कहा कि प्रदेश में डबल इंजन नहीं, ढपोरशंखों की सरकार चल रही है, जो सरकारी स्कूल बंद कर शिक्षित राष्ट्र के सपने को कुचलना चाहती है। उन्होंने संसद में नोटिस और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने की बात कही।