बिना सूचना अनुपस्थित सात डॉक्टर बर्खास्त, तीन पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश; डिप्टी CM ने की कार्रवाई
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने वाले सात चिकित्सकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। इनमें झांसी अमेठी बरेली सीतापुर और हाथरस के डॉक्टर शामिल हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुमार शाह पर भी कार्रवाई होगी। पीलीभीत और हमीरपुर के CMO पर मरीज को सही इलाज न देने और निविदा में अनियमितता के आरोप लगे हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित सात चिकित्सकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। झांसी जिला चिकित्सालय में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्र, अमेठी के बाजार शुक्ल न्यू सीएचसी के डॉ. विकास कुमार मिश्र, अमेठी के जगदीशपुर न्यू सीएचसी के डा़ वीके शर्मा, बरेली सीएमओ के अधीन डॉ. दीपेश गुप्ता, सीतापुर मिश्रिख सीएचसी में तैनात स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रांत आनंद और हाथरस जिला चिकित्सालय के पैथोलाजिस्ट डॉ. मोहम्मद राफे लंबे समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे।
स्वास्थ्य विभाग ने इन डाक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन किसी का कोई जवाब नहीं आया। डिप्टी सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी को बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं में तैनात ईएनटी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक कुमार शाह वर्ष 2023 से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। उन्हें आरोप पत्र देकर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पीलीभीत जिला महिला चिकित्सालय में मरीज को समुचित इलाज न मिलने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. राजेश कुमार और निविदा प्रक्रिया के नियम और शर्तों की अनदेखी करने के मामले में हमीरपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा़ गीतम सिंह के खिलाफ आरोप पत्र देकर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।