Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेब में लिफाफा रखने वाले औरैया के SDM को क‍िया सस्‍पेंड; VIDEO हुआ था वायरल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:39 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार ने औरैया के एसडीएम राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दराज में रखे एक लिफाफे को जेब में डाला जिसका वीडियो वायरल हो गया। जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया था और अब सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है। मामले की जांच कानपुर के मंडलायुक्त को सौंपी गई है।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार ने गुरुवार को औरैया की सदर तहसील के एसडीएम राकेश कुमार को निलंबित कर दिया है। उनका कार्यालय की मेज की दराज में एक व्यक्ति द्वारा रखे गए लिफाफे को अपनी जेब में रखने का वीडियो प्रसारित हो गया था। जिलाधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी ने उसी दिन उन्हें तहसील से हटाकर कलेक्ट्रेट में तैनात कर दिया था। डीएम ने इस मामले में कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा था। गुरुवार को सरकार ने एसडीएम को निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया है। इस मामले की जांच कानपुर के मंडलायुक्त को सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औरैया के एसडीएम का यह वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया था। इसमें एक व्यक्ति पहले उनके सामने बैठा था, वह बाद में उठता है और उनकी दराज में एक लिफाफा रख देता है। इसके बाद वह हाथ जोड़कर बाहर चला जाता है। इस दौरान एसडीएम अपने मोबाइल में व्यस्त थे। इसके बाद दूसरे वीडियाे में वो लिफाफा अपनी जेब में रखकर चले जाते हैं। डीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।

    इसे शासन व सरकार की छवि धूमिल करने वाला बताया है। इस मामले में प्रथम दृष्टया उत्तरदायी पाते हुए राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें राजस्व परिषद मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Auraiya SDM: औरेया एसडीएम का जेब में ल‍िफाफा रखते वीड‍ियो हुआ वायरल, DM ने तुरंत कर दी कार्रवाई