UP Police: उत्तर प्रदेश के 19 डिप्टी एसपी को जल्द मिलेगी प्रमोशन, एएसपी बनाए जाएंगे
लखनऊ में जल्द ही 19 डिप्टी एसपी को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। डीपीसी की बैठक में 2006 से 2010 बैच के अधिकारियों के नामों पर विचार हुआ। इन नामों को मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा। वहीं 12 वर्ष की सेवा अवधि पूरी न होने से कई पीपीएस अफसर प्रोन्नति से वंचित हैं जिससे उनमें रोष है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात 19 डिप्टी एसपी को जल्द ही अपर पुलिस अधीक्षक के पद पदोन्नत किया जाएगा। इसके लिए बीते दिनों हुई डीपीसी की बैठक में 29 डिप्टी एसपी के नामों पर विचार किया गया था। फिलहाल बैठक में वर्ष 2006 से 2010 बैच के 19 डिप्टी एसपी को पदोन्नत करने का निर्णय लिया गया है। इनके नाम अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजे जाएंगे।
वहीं कई पीपीएस अफसरों में रोष है जो डिप्टी एसपी है लेकिन उनकी नौकरी के 12 वर्ष पूरा न होने पर उन्हें प्रोन्नति नहीं दी जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पहले आठ वर्ष की सेवा के बाद एएसपी का पद मिल जाता था। विभाग ने पदोन्नति के लिए आठ वर्ष की सेवा शर्त को बढ़ाकर 12 वर्ष कर दिया है।
इसके कारण रिक्त पड़े 6.600 पदों को नहीं भरा जा पा रहा है। अगले तीन वर्षों में कई अधिकारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद रिक्त पदों की संख्या 121 से ज्यादा पद और रिक्त हो जाएंगे।
12 वर्षों की सेवा की शर्त भी केवल पीपीएस अधिकारियों के लिए लागू की गई है, जबकि पीसीएस के लिए नहीं। सरकार को इस बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेकर रिक्त पदों को भरना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।