लखनऊ सामूहिक हत्याकांड: चार बेटियों और पत्नी की हत्या में शामिल बदर गिरफ्तार, 27 दिन बाद पुलिस की पकड़ में आया आरोपी
राजधानी लखनऊ के होटल शरणजीत में हुई पांच हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस को वारदात के 27वें दिन बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस आरोपी बदर से पूछताछ कर रही है। बता दें कि लखनऊ के होटल शरणजीत में चार लड़कियों और एक महिला की नस काटकर हत्या कर दी गई थी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के होटल शरणजीत में हुई पांच हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बदर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में पुलिस को वारदात के 27वें दिन बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस आरोपी बदर से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि लखनऊ के होटल शरणजीत में चार लड़कियों और एक महिला की नस काटकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र बदर और अरशद ही थे, जो घटना के बाद फरार हो गए थे। इस मामले अरशद पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने अरशद को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
गला दबाकर और हाथों की नसें काट कर हत्या
घटना 31 दिसंबर की रात की है। लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में मो. बदर ने अपने बेटे अरशद के साथ मिलकर पत्नी अस्मा, बेटियों अल्शिया, रहमीन, अक्सा और आलिया की गला दबाकर और हाथों की नसें काट कर निर्मम हत्या कर दी थी। बेटे अरशद ने वारदात के बाद लाशों के साथ वीडियो बनाकर पड़ोसियों पर आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस जांच में पड़ोसियों को क्लीन चिट मिल गई थी।
.jpg)
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी हिंदू धर्म अपनाने का प्रार्थना पत्र
साल 2024 के आखिरी दिन दिल दहलाने वाली वारदात से पहले मोहम्मद बदर का एक प्रार्थना पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उसने हिंदू धर्म अपनाने के लिए मजबूर होने की बात कही थी।
आगरा निवासी बदर ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि वह अपनी और परिवार की सुरक्षा के लिए वह हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। उसके घर में एक दुकान है, उसमें श्रीराम मंदिर बनाया जाए। यदि उसे और उसके परिवार को कुछ हाे जाए तो उसकी जायदाद मंदिर ट्रस्ट की होगी।
.jpg)
पुलिस ने जारी किया था वांटेड का पोस्टर
घटना के बाद पुलिस ने बदर की तलाश में लखनऊ पुलिस ने आगरा में पोस्टर चस्पा किए थे, जिसमें बदर की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखने के साथ उचित इनाम देने की भी घोषणा थी। पुलिस ने आगरा के साथ दिल्ली, अजमेर समेत कई जिलों में बदर की तलाश की थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।