MBBS की फीस में लगी आग! यूपी के प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई अब 5.5 लाख तक महंगी
लखनऊ के निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई महंगी हो गई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने सत्र 2025-26 में 17 निजी मेडिकल कॉलेजों को सालाना फीस बढ़ाने की अनुमति दी है। इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों को 1.55 लाख से 5.50 लाख रुपये अधिक देने होंगे। एमडी-एमएस की फीस में भी 10 लाख रुपये तक की वृद्धि हुई है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। यूपी के निजी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करना महंगा हो गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग की फीस नियमन समिति ने 2025-26 सत्र में 31 निजी मेडिकल कालेजों में से 17 को सालाना फीस बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
इस सत्र में एमबीबीएस में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को अब निजी कालेजों में 1.55 लाख से 5.50 लाख रुपये अधिक देना पड़ेगा।
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने निजी मेडिकल कालेजों के शिक्षण शुल्क में वृद्धि के अलावा छात्रावास व विविध शुल्क भी तय कर दिया है। एसी छात्रवास के लिए इस बार 2,02,125 रुपये सालाना शुल्क तय किया गया है, जबकि बीते सत्र में ये शुल्क 1,92,500 रुपये था।
इसी तरह नान एसी छात्रावास के लिए प्रत्येक छात्र को 1,73,250 रुपये प्रतिवर्ष देना होगा। बीते सत्र में ये शुल्क 1,65,000 रुपये था। इस शुल्क में मेस का खर्च भी जोड़ा गया है। साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि छात्रावास के एक कमरे में सिर्फ दो ही छात्रों को रखा जाए।
फीस नियमन समिति ने विविध शुल्क 94,160 रुपये तय किया है। इसमें यूनिवर्सिटी पंजीकरण, विकास शुल्क, लाइब्रेरी, स्टूडेंट एसोसिएशन, जिम, स्पोट़र्स, प्रवेश, परीक्षा शुल्क आदि शामिल किया गया है। हास्पिटल, प्रयोगशाला आदि को शामिल करते हुए तीन लाख रुपये सिक्योरिटी राशि तय की गई है।
इसे पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद वापस किया जाएगा। निजी मेडिकल कालेजों को यह भी हिदायत दी गई है कि वो शिक्षण शुल्क साल में एक बार ही लेंगे। किसी दशा में शिक्षण शुल्क एकमुश्त एक बार में नहीं जमा कराया जाएगा।
एमडी-एमएस करना भी हुआ महंगा
एमबीबीएस के साथ ही अब पीजी करना भी महंगा हो गया है। फीस नियमन समिति ने एमडी-एमएस की फीस में 10 लाख रुपये सालाना तक की वृद्धि की है। जीएस मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल हापुड़ में पीजी की क्लीनिकल सीट के लिए 2025-26 के लिए अब 3116082 रुपये फीस देनी होगी। जबकि 2024-25 में इसी मेडिकल कालेज में एमडी-एमएस की एक साल की फीस 2163946 रुपये थी।
टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज लखनऊ में क्लीनिकल, पैथोलॉजी और नान क्लीनिकल तीनों ही वर्ग में फीस बढ़ा दी गई है। टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज में वर्ष 2024-25 से 2025-26 में क्लीनिकल सीट में लगभग 10 लाख रुपये, पैथोलॉजी में लगभग पांच लाख और नान क्लीनिकल सीट में लगभग तीन लाख रुपये बढ़ाए गए हैं।
टाप 10 सबसे महंगे मेडिकल कालेज-एमबीबीएस की वार्षिक फीस
- श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बरेली-19,78,214
- रोहिलखंड मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल, बरेली-18,72,361
- टीएस मिश्रा मेडिकल कालेज, लखनऊ-18,70,847
- राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, बरेली-17,68,904
- नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट, गौतमबुद्धनगर-17,16,784
- एचआइएमएस, बाराबंकी-16,85,681
- स्कूल आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा-15,23,183
- रामा मेडिकल कालेज, कानपुर-15,19,895
- वरुणअर्जुन मेडिकल कालेज एंड रोहिलखंड हास्पिटल, शाहजहांपुर-14,52,000
- सुभारती मेडिकल कालेज, मेरठ-14,22,160
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।