Mari Mata Flyover: यूपी के इस जिले में करीब 16 करोड़ की लागत हुआ फ्लाईऑवर, मौसम ठीक होने का हो रहा इंतजार
लखनऊ में मरी माता मंदिर के पास बना फ्लाईओवर 31 जुलाई से शुरू होना था लेकिन मौसम खराब होने के कारण अब तक शुरू नहीं हो पाया है। डामरीकरण का काम बारिश रुकने के बाद ही हो पाएगा। अभियंताओं का कहना है कि डामरीकरण के दूसरे दिन से यातायात शुरू हो जाएगा। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से वीवीआइपी मूवमेंट में सुविधा होगी और अर्जुनगंज में जाम से मुक्ति मिलेगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। मरी माता मंदिर के पास बनाए गए फ्लाईओवर को 31 जुलाई से शुरू कर देना था। अब मौसम की बेरुखी के कारण इस पर वाहनों का संचालन शुरू नहीं किया जा सका है। क्योंकि बरसात बंद हो तो इस पर ब्लैक टाप यानी डामरीकरण का काम किया जा सके। लगातार दो से तीन दिन धूप निकले तो डामरीकरण का काम उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम इस पर कराएगा।
अभियंताओं का दावा है कि डामरीकरण होने के दूसरे दिन से ही मरी माता फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा। फिर आगे पीछे इसका उद्घाटन होता रहेगा। करीब 16 करोड़ की लागत से बनाए गए इस फ्लाईओवर के शुरू होते ही, वाहनों को रफ्तार मिलना शुरू हो जाएगी।
शहीद पथ से उतरकर अर्जुनगंज होते हुए मरी माता फ्लाईओवर से सीधे दिलकुशा, गौतम पल्ली, कालीदास मार्ग को जाने वाले वीवीआइपी मूवमेंट को सबसे ज्यादा सहूलियत होगी।
वर्तमान में एयरपोर्ट से लोग एलीवेटेड रोड के जरिए शहीद पथ पर आते थे और सुलतानपुर से नीचे उतरते ही अर्जुनगंज में लोग जाम में फंस जाते थे। यहां भी रोड चौड़ीकरण का काम लोक निर्माण विभाग ने करवा दिया है। इस पर लोग चलने लगे हैं।
सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगर मौसम ठीक होता तो निर्धारित तिथि पर ही संचालन शुरू कर दिया जाता, लेकिन मौसम की बेरुखी से मरी माता मंदिर फ्लाईओवर को अभी तक शुरू नहीं किया जा सका है। माना जा रहा है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में इस फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।