लखनऊ में फ्लैट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, एलडीए बढ़ाएगा आवेदन की तिथि
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फ्लैट लेने वालों के लिए राहत भरी खबर दी है। पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत एलडीए फ्लैट खरीदने के लिए बुकिंग की तारीख बढ़ा रहा है। एलडीए के रिक्त फ्लैटों को आवेदनकर्ता वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण फ्लैट लेने वालों के लिए थोड़ी और राहत देने जा रहा है। प्राधिकरण की योजना पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत 31 मार्च तक फ्लैट बुक करा सकते हैं। योजना का लाभ आगे भी खरीददार ले सकें, इसके लिए यह तिथि आगे बढ़ाने के लिए प्रयास तेज हो गए हैं।
आगामी तीन माह के लिए इस योजना को फिर बढ़ाया जा रहा है। योजना के तहत एलडीए के रिक्त फ्लैटों को आवेदनकर्ता एलडीए की वेबसाइट www.ldaonline.co.in पर जाकर जानकारी ले सकता है या फिर एलडीए कार्यालय में ओएसडी रामशंकर से जानकारी ली जा सकती है।
एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जनेश्वर इन्क्लेव योजना, देवपुर पारा अपार्टमेंट, सरगम अपार्टमेंट, रतन लोक अपार्टमेंट, सरयू अपार्टमेंट, पंचशील अपार्टमेंट, मघा का अपार्टमेंट, सोपान इन्क्लेव, पारिजात अपार्टमेंट, सृजन अपार्टमेंट, शारदा नगर स्थित आद्रा अपार्टमेंट योजना, सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी अपार्टमेंट, दीप शिखा अपार्टमेंट, वही अलीगंज में सृजेन अपार्टमेंट में फ्लैट खाली है।
योजना देख रहे अफसरों ने बताया कि फ्लैट की कीमतें निजी डेवलपर की तुलना में ज्यादा नहीं है। सुविधाओं के मामले में एलडीए के फ्लैट ज्यादा बेहतर हैं और जो बुकलेट में दावे किए गए हैं, लविप्रा उन्हीं के आधार पर फ्लैटों को बेच रहा है।
किस्तें न दे पाने के कारण निरस्त होते हैं फ्लैट : एलडीए की योजनाओं में कई आवेदनकर्ता ऐसे हैं, जिन्होंने फ्लैट बुक कराए थे, लेकिन कोरोना व आर्थिक कारणों से किस्तें नहीं दे पाए। ऐसे लोगों ने फ्लैट निरस्त भी करवाएं हैं। हालांकि एलडीए ने उन्हें अभी तक अपने खाली फ्लैटों की सूची में शामिल नहीं किया है। यह फ्लैट सीजी सिटी के ज्यादा हैं।
गोमती नगर के फ्लैटों का पंजीकरण जल्द होगा : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोमती नगर योजना में स्थित कई अपार्टमेंट में रिक्त फ्लैटों का पंजीकरण खोला है। आवेदनकर्ताओं ने आवेदन भी किया है, लेकिन आचार संहिता लग जाने के कारण एलडीए ने लाटरी की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब 13 अप्रैल के बाद एलडीए इस पर निर्णय लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।