Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे की रोकी रफ्तार, रैंप और मिट्टी का काम रुका; सतह मजबूत रखने पर जोर

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 03:39 PM (IST)

    लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे का निर्माण बरसात के कारण धीमा हो गया है। एनएचएआई के अनुसार मिट्टी के काम में सावधानी बरती जा रही है और सतह को मजबूत रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। एलीवेटेड रोड का 88% से अधिक काम पूरा हो गया है और इसे दीपावली तक पूरा करने का लक्ष्य है। तिरंगे की रेलिंग पर लोगों ने चिंता जताई है।

    Hero Image
    बरसात ने लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे की रोकी रफ्तार। (तस्वीर- फाइल)

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ से कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेस वे का काम बरसात के कारण काफी धीमा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के अधिकारियों के मुताबिक एलीवेटेड व ग्रीन फील्ड में कुछ कार्य ऐसे हैं, जिनमें जल्दबाजी नहीं करने वाली है। इसलिए अगर स्लैब ढालने के बाद दस दिन उसकी मजबूती में चाहिए तो वह लगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसात के कारण रैंप व मिट्टी से जुड़े काम करने से बचा जाता है। वर्तमान में यह देखा जा रहा है कि बरसात के कारण मिट्टी कितनी बैठती है। उसके हिसाब से उस पर रोलर चलवाकर और मिट्टी या कंक्रीट डलवाई जाएगी।

    उद्देश्य होता है कि सतह मजबूत रहे और भविष्य में सड़क धंसे नहीं, इसलिए बरसात में सिर्फ वेल्डिंग, शटरिंग व छोटे-मोटे काम किए जा रहे हैं। जब मौसम पूरा दिन खुलता है, तब ही काम को रफ्तार दी जा पा रही है।

    एनएचएआइ के अधिकारियों ने बताया कि 31 जुलाई 2025 को सिविल वर्क खत्म करने की तिथि थी। इस तिथि में सिविल का काम नहीं हो सका है। टेंडर में स्पष्ट है कि तीन माह का ग्रेस पीरियड मिलता है, अब ग्रेस पीरियड 31 अक्टूबर 2025 तक है।

    अफसरों के मुताबिक बरसात में जो समय खराब हो रहा है, उसे मौसम ठीक होते ही दो पालियों में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही मजदूरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। एलीवेटेड व ग्रीन फील्ड का काम दीपावली तक पूरा करके चालू करने का प्रयास है। इसलिए इस प्राेजेक्ट की हर तीसरे दिन मानीटरिंग हो रही है। वर्तमान में एलीवेटेड 88 प्रतिशत से अधिक तैयार हो गया है।

    जुनाबगंज व बंथरा के पास शटरिंग का काम कुछ हिस्से में चल रहा है। इसे सितंबर माह में खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं खंडेदेव के पास रैंप का काम होना है। ग्रीन फील्ड का काम भी बनी से आजाद चौक के पीछे कुछ जगह बाकी है। इसके अलावा नेवराना, अमरसस में फ्लाईओवर व रोड ओवर ब्रिज से जुड़े काम चल रहे हैं। यह काम भी 30 सितंबर तक पूरे होने का अनुमान है।

    तिरंगे की बनाई जा रही एलीवेटेड रोड की रेलिंग

    एनएचएआइ लखनऊ कानपुर एक्सप्रेस वे के एलीवेटेड रोड पर तिरंगे की रेलिंग बनवा रहा है। कई स्थानों पर यह लग भी गई है। वाहनों का संचालन एलीवेटेड रोड पर शुरू होते ही रेलिंग को राहगीर पान की पीक से रंगना शुरू कर देंगे। इससे तिरंगे का अपमान होगा। लोगों ने एनएचएआइ से आग्रह किया है कि रेलिंग ऐसी लगाई जाए, जिसके लगाने से किसी भी भावनाएं आहत न हो।