यूपी वालों को कब मिलेगा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का तोहफा? NHAI के अधिकारियों ने बताई नई तारीख
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने की नई तिथि 15 से 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। एनएचएआई के अनुसार जमीन अधिग्रहण में देरी और बारिश के कारण शुभारंभ में विलंब हुआ। एलिवेटेड रोड का 88% और ग्रीन फील्ड का 95% काम पूरा हो चुका है। एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 63 किमी है और इस पर पांच टोल प्लाजा होंगे।दीपावली के आसपास एक्सप्रेस-वे का उपहार देने की तैयारी है।

अंशू दीक्षित, लखनऊ। लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे को पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने नई तिथि घोषित की है। अभी तक 31 जुलाई की तिथि घोषित की गई थी और टेंडर के अनुसार भी निर्माण कार्य इसी दौरान खत्म करना था, लेकिन जमीन अधिग्रहण, विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) में देरी और बारिश के कारण शुभारंभ की नई तिथि 15 से 20 अक्टूबर के बीच निर्धारित कर दी गई है। कुल मिलाकर दीपावली के आसपास एक्सप्रेस-वे का उपहार देने की तैयारी है।
एनएचएआई परियोजना निदेशक कर्नल शरद चंद्र सिंह के मुताबिक, एलिवेटेड रोड का काम 88 प्रतिशत पूरा हो गया है और ग्रीन फील्ड काम 95 प्रतिशत हुआ है। वहीं, आरओबी जो उन्नाव के अमरसस में बन रहा है, यह काम अभी सिर्फ 70 प्रतिशत हुआ है। नेवराना और गंगा एक्सप्रेस-वे के पास बन रहे फ्लाईओवर का काम पूरा हो गया है। यहां फीनिशिंग का काम चल रहा है।
सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का कार्य समय से हो उसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। राजनाथ सिंह ने राजधानी दौरे के दौरान एक्सप्रेस-वे के काम के बारे में पूछा था, तो उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया गया था। एनएचएआई के अफसरों का तर्क है कि 31 जुलाई तक सिविल कार्य खत्म करने की तिथि जरूर निर्धारित थी, लेकिन तीन माह का ग्रेस पीरियड था, जो 31 अक्टूबर तक पूरा हो रहा है। इससे पहले ही बचा हुआ काम पूरा कर लिया जाएगा।
लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे की एलिवेटेड रोड अमौसी से बनी के बीच है। इसे एनएचएआई के अधिकारी पैकेज वन कहते हैं, जो करीब 18 किमी है। यहां भी 88 प्रतिशत काम होने का दावा एनएचएआइ के अधिकारी कर रहे हैं। बनी से ट्रांस गंगा सिटी से पहले स्थित आजाद चौराहे तक 45 किमी का रूट ग्रीन फील्ड पर बन रहा है। यहां भी कार्य 95 प्रतिशत पूरा होने की बात कही जा रही है।
एक्सप्रेस-वे की 63 KM है लंबाई
एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 63 किमी है। इसे आउटर रिंग रोड, आगरा एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा गया है। पूरे एक्सप्रेस-वे पर पांच टोल दिए गए हैं। ये टोल लखनऊ से एक्सप्रेस-वे पर प्रवेश करते ही शुरू हो जाएंगे। सभी टोल स्लिप रोड पर रहेंगे। इनमें पहला टोल मीरनपुर पिनवट के पास होगा। दूसरा टोल खंडेदेव, तीसरा बनी, चौथा उन्नाव-लालगंज और पांचवां टोल आजाद नगर के पास बनकर तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।