Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूलेलाल जयंती : रक्षा मंत्री और उप मुख्‍यमंत्री ने की भगवान झूलेलाल की महा आरती, लखनऊ में दीपों से जगमगाया गोमती तट

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Apr 2022 09:50 AM (IST)

    लखनऊ में झूलेलाल जयंती के मौके पर गोमती तट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवान झूूलेलाल की महा आरती की। सिंधी समाज की ओर से आयोजित चेटी चंड महोत्‍सव में लोग परिवार सहित पहुंचे और यहां भंडारे का प्रसाद भी चखा।

    Hero Image
    झूलेलाल जयंती पर रक्षा मंत्री और उप मुख्‍यमंत्री ने की भगवान झूलेलाल की महा आरती।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। गोमती नदी तट पर झूलेलाल वाटिका में छाया उत्सव देखते ही बन रहा था। झूलेलाल जयंती के मौके पर शनिवार रात गोमती तट दीपों से जगमगा उठा। ढोल नगाड़ों की थाप के बीच सिंधी समाज के युवा खुशी से झूम उठे। सिंधी समाज की ओर से आयोजित चेटी चंड महोत्सव का उल्लास देखते ही बन रहा था। इस दौरान रक्षा मंत्री और उप मुख्‍यमंत्री ने भगवान झूलेलाल की महा आरती भी की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झूलेलाल वाटिका पर आयोजित चेटी चंड महोत्सव में शहर भर से लोग परिवार सहित पहुंचे। यहां भंडारे का प्रसाद भी चखा। सिंधी समाज से जुड़े लोगों ने काउंटर भी लगाए। यहां सिंधी पापड़, चावल के खींचे और लच्छे, बड़ी, केक, खजूर और पेठा की लोगों ने जमकर खरीददारी की। वहीं रायबरेली रोड सिंधी पंचायत व बाबा गोदड़ी वाला घनश्याम सेवा मण्डल की ओर से भंडारा लगाया गया। यहां भगवान शिव पार्वती दरबार और भगवान गणेश के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही।

    श्रीकृष्ण और राधा की नृत्य लीला ने सभी का मन मोहा। बच्चो ने झूलों का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान झूलेलाल की महा आरती की। सिंधी समाज की ओर से अशोक मोतियानी ने सिंधी संस्कृति व भाषा के प्रचार प्रसार के लिए भोपाल व अहमदाबाद की तरह लखनऊ में सांस्कृतिक केंद्र बनाने की मांग की। साथ ही सिंधी समाज को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की मांग की गई।

    मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने झूलेलाल जयंती की सभी को शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उनकी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि सिंधी समाज सदैव भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा रहा है। सिंधी समाज हमारे परिवार के सदस्य की तरह है। भरोसा दिलाता हूं कि उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।

    सिंधी समाज की ओर से जो मांगपत्र दिया गया। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि मेरा चेटी चंड महोत्सव में आत्मीय लगाव रहा। जिस जगह पर झूलेलाल वाटिका है, इस स्थान पर आजादी के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था। जब मैं यहां आया तो कूड़े का ढेर था। सर्दी की रात में बड़ा बुलडोजर लेकर आए। तब इस जगह को झूलेलाल वाटिका बनाया।

    सिंधी समाज के लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं। आडवाणी जी के समय से आज तक सिंधी समाज विमुख नहीं हुआ। सामाजिक, आर्थिक ओर रचनात्मक क्षेत्र में सिंधी समाज सबसे आगे है। सिंधी समाज दानदाता है। इस अवसर पर मेयर संयुक्ता भाटिया, नानक चंद लखमानी, साईं मोहनलाल, गुलाब जसवानी, संजय जसवाजेपी नागपाल, श्याम कृष्णनानी, अनिल बजाज,किशन चंद बभनानी भी उपस्थित थे।